Content creators क्या है, कैसे बनें और एक क्रिएटर बनकर पैसे कमाने के तरीके

Content creators kya hai : कंटेंट क्रिएट करके लाखों रुपए कैसे कमाएं जानिए आसान टिप्स

आजकल डिजिटल होती दुनिया और डिजिटाइजेशन के जमाने में कुछ अलग अलग तरह के शब्दों के बारे में सुनने को मिलता है उनमें से ही एक शब्द Content creators है तो आपके मन में भी कभी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह Content creators kya hai और एक Content creators बनने के लिए क्या करना होता है

Content creator कैसे काम करता है और एक कंटेंट creator बनकर लाखों रुपए कैसे कमाएं जा सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं इसलिए अंत तक जरूर बने रहे।

Content Creators
Content Creators kya hai

Content creators कैसे बने और घर बैठे लाखों रुपये कमाएं

आज के समय डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, Content creators, Blogger, Vlogger, Influencer, यूट्यूबर, कंटेंट एनालिटिक्स जैसे बिजनेस उभरते हुए बिजनेस है।

विशेषज्ञों के अनुसार इन बिजनेस का भविष्य बहुत अच्छा होने वाला है इंडिया में लोग प्रतिदिन लगभग 2 से 3 घंटे सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन आदि पर बिताते हैं।

इसीलिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग पर कैरियर बनाना और Online Earning करना बहुत समझदारी भरा निर्णय हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक आज के टाइम दुनिया भर में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया क्रिएटर की संख्या है। इनमें से आधे से ज्यादा इनफ्लुएंसर अच्छी खासी Earning भी कर रहे हैं।

Content creators कैसे बनें : How to become content creators

दोस्तों आपको यह जानना भी जरूरी है की यह काम इतना आसान नहीं है इसके लिए भी बहुत सी नॉलेज इकट्ठा करना जरूरी होता है।

हर प्लेटफार्म की गाइडलाइंस को फॉलो करना, Trend topic सर्च करना, Algorithm और Trending में हो रहे बदलाव के साथ अपने आप को अपडेट रखना जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ मानसिक तनाव जैसी परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है।

यदि आप भी एक Influencers और कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती लेकिन सम्बंधित विषय के बारे में उचित नॉलेज, जरूरी स्किल और Internet connection होना चाहिए।

आपको भी इसकी बारीकियों को समझना होगा तथा इस फील्ड में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव या अपडेट के लिए अपने आप को अपडेट रखना होगा। इस विशालकाय इंडस्ट्री के पहलुओं की बारीकियों को बेहतर तरीके से समझने के लिए इसकी गहराई तक जाना जरूरी है।

Content creators क्या है : What is content creator in hindi

किसी भी तरह की और किसी भी फॉर्मेट में सामग्री का निर्माण करने वाले व्यक्ति को ही कंटेंट क्रिएटर कहां जाता है वह सामग्री राइटिंग फॉर्मेट में भी हो सकती हैं वीडियो फॉर्मेट में भी हो सकती है इमेज फॉर्मेट पर भी हो सकती है

जिनको कोई भी यूजर पढ़ कर, सुनकर या देखकर Particular विषय की जानकारी प्राप्त कर सकता हो इनको बनाने वाले को कंटेंट क्रिएटर कहते है।

Read More – Content writing क्या है और इससे पैसा कमाने के आसान तरीके

Content creators किसे कहते है और उनका क्या काम है

एक Digital content creator क्या होता है यह जाने के बाद आगे हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि कौन-कौन लोग कंटेंट क्रिएटर होते हैं उनकी क्या उपयोगिता होती है

ब्लॉगर

हमें जब भी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम गूगल में यानि गूगल के सर्च बार में लिख या बोल कर के सर्च करते हैं और गूगल द्वारा हमे उपलब्ध कराई गई जानकारी content creators द्वारा लिखी और पब्लिश की गई होती है। एक Blogger भी एक कंटेंट क्रिएटर ही होता है।

Read more –

यूटूबर

यूट्यूब पर पब्लिश किए गए सभी तरह के वीडियो को भी एक कंटेंट क्रिएटर ही बनाता है जो अलग-अलग विषय से संबंधित जानकारियां एक वीडियो के माध्यम से लोगों के लिए उपलब्ध करवाता है। you tube पर काम करने वाला होता तो कंटेंट क्रिएटर हो है लेकिन उसे कहा यूटूबर जाता है।

सोशल मीडिया साइट्स

विभिन्न प्रकार की सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडइन, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, इंटरेस्ट आदि सभी पर जो भी वीडियो, इमेज आर्टिकल देखते हैं वे सभी प्रकार की सामग्री एक content creators के द्वारा ही बनाई गई होती है इन क्रिएटर को social media entrepreneur या social media content creator कहा जाता है।

Content creators बनने के लिए टिप्स

Content Creators
Become content creators tips

Influencer category

इस इंडस्ट्री को अनेक भागों में विभाजित किया गया है इसलिए आपको यह है निर्धारण करना होगा कि आप इस इंडस्ट्री की किस category में काम करना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इसके लिए आपको इस इंडस्ट्री के सभी प्रकारों को अच्छे से समझना और परखना होगा।

माइक्रो इनफ्लुएंसर

इस केटेगरी के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती, इसमें फ़ॉलोअर्स की संख्या तो कुछ कम होती है लेकिन इसमें अपने कंटेंट या खुद की विशेषता के कारण लोकप्रियता मिलती है।

इस कैटेगरी में कुछ समय बाद कंटेंट की कमी का सामना जरूर करना पड़ता है क्योंकि इसमें चुने गए टॉपिक में कुछ समय बाद Keywords तलाश करना थोड़ा चुनौती भरा काम होता है। इसमें सीमित टॉपिक होने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Best niche का चुनाव करें

इसलिए कंटेंट क्रिएटर के लिए हमेशा ऐसा टॉपिक का चुनाव करें जिसका दायरा बड़ा हो तथा उसमें समय के साथ परिवर्तन होता रहता हो। साथ ही आपको उस टॉपिक में इंटरेस्ट और नॉलेज भी हो। एक अच्छा content creators बनने के लिए एक अच्छी Niche चुनाव करना जरूरी होता है।

Best platform का चुनाव करें

कंटेंट क्रिएटर को शुरुआत में काफी अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है इसलिए शुरुआत में एक अच्छा प्लेटफार्म चुने ताकि आपके द्वारा बताए गए कांटेक्ट को लोगों तक पहुंचाने में आसानी हो तथा ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कांटेक्ट पर विजिट करें और आपके साथ जुड़े,

क्योंकि शुरुआत में सभी प्लेटफार्म पर एक साथ काम करना आसान नहीं है इसलिए किसी एक प्लेटफार्म का चुनाव करें और अपने काम पर फोकस करें।

अच्छा प्लेटफार्म का चुनाव करने के दौरान आपको यह भी विचार करना होगा कि आप किस फॉर्मेट में कंफर्टेबल महसूस करेंगे अगर आपको लिखने का शौक है तो आप कांटेक्ट लिख सकते हैं इसके लिए वेबसाइट बनाएं,

अगर आपकी आवाज अच्छी है और आपको वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है तो आप यूट्यूब का चुनाव करें अन्यथा आप किसी Social media platforms का चुनाव कर के वीडियो और राइटिंग दोनों में ही काम कर सकते हैं। Social media se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

Content creators बनकर पैसे कैसे कमाएं : How to content creators make money

एक अच्छा कंटेंट क्रिएटर बन कर पैसा कमाने के लिए आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा।

  • इसके लिए हमेशा अपने यूजर को वैल्यूएबल और सही जानकारी प्रदान करने की कोशिश करें।
  • जो भी जानकारी आप यूजर के साथ सांझा करें उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें और सही में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करें ताकि आपके रीडर का आप पर विश्वास कायम हो सके।
  • हमेशा Consistent रहते हुए समय पर उचित जानकारी यूज़र को उपलब्ध करवाने की कोशिश करें जिससे कि आपकी Reach बढ़े।
  • लग्न और आत्मविश्वास से content तैयार करके पब्लिश करते रहने से रीडर का विश्वास बढ़ता है और रीडर और रीडर का विश्वास बढ़ने से आपकी कमाई बढ़ेगी।

Content creators किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

एक कंटेंट क्रिएटर के लिए पैसा कमाने के अलग-अलग काफी तरीके होते हैं वह सभी तरीकों से एक साथ पैसे कमा सकता है इसके लिए जानते हैं मुख्य तरीके कौन से हैं।

Content Creators
How to earn money content creators

विज्ञापन

आप वेबसाइट, यूट्यूब या फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए इनकी Monetization की प्रक्रिया के Criteria को पूरा करते हुए इसे Enable करवाना होगा जिससे आपके द्वारा बनाए गए कांटेक्ट पर Add यानि विज्ञापन लगेंगे और उससे आपकी कमाई होगी। इस Method से एक कंटेंट क्रिएटर अच्छा पैसा कमा सकता है।

स्पॉन्सरशिप

स्पॉन्सरशिप भी पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है किसी भी कंपनी का प्रमोशन आप अपने कंटेंट के जरिए करते हैं तो इसके बदले में कंपनी आपको pay करती है।

जैसे जैसे आप की Reach बढ़ती जाएगी आपको Sponsorship के लिए कंपनियां कांटेक्ट करना शुरू करेगी और ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर सबसे ज्यादा पैसा स्पॉन्सरशिप से ही कमाते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

एक क्रिएटर के लिए पैसा कमाने का Affiliate Marketing भी एक अच्छा जरिया है जब आपके Followers या Reech अच्छी खासी हो जाती है तो आप Affiliate products को Promote करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आपके द्वारा प्रमोट किए प्रोडक्ट की सेल होने पर एफिलिएट कंपनियां आपको कमीशन देती है। काफी लोग Flipkart, Amazon affiliate program, Hosting affiliate plan से भी अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।

इसके अलावा एक Content creators के लिए पैसा कमाने के और भी बहुत से ऑप्शन होते हैं जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे आपके Earning के रास्ते खुलते जाएंगे इसलिए वक्त बर्बाद मत करें और आज से ही शुरुआत करें।

FAQs

Q1. कंटेंट क्रिएटर का काम क्या है?

एक कंटेंट क्रिएटर का मुख्य कार्य होता है कि अलग-अलग तरह के उत्पादों के बारे में लिखना, विभिन्न विषयों पर ब्लॉग पोस्ट लिखना, सोशल मीडिया के लिए सामग्री तैयार करना, डिजिटल प्रकाशन व ट्रैफिक उत्पन्न करने का अनुभव होना कंटेंट क्रिएटर का काम होता है।

Q2. कंटेंट क्रिएटर होने का उद्देश्य क्या है?

एक क्रिएटर का मुख्य उद्देश्य सामग्री निर्माण करना, किसी भी माध्यम से व्यक्त की जाने वाली शैक्षिक सामग्री या मनोरंजक सामग्री बनाना, विशेष रुप से डिजिटल से संबंधित सामग्रियों का निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य होता है।

Q3. कंटेंट क्रिएटर पैसे कैसे कमाते हैं?

किसी भी प्रायोजित सामग्री के लिए अलग अलग ब्रांड्स के साथ साझेदारी करना एक क्रिएटर के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा कंटेंट क्रिएट करने उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए भी क्रिएटर्स को अच्छा खासा भुगतान दिया जाता है।

Q4. कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं?

कंटेंट काफी प्रकार के होते हैं जैसे टेक्स्ट कंटेंट, ऑडियो कंटेंट, वीडियो कंटेंट, इमेज कंटेंट आदि।

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते हैं की कंटेंट क्रिएटर क्या है और एक कंटेंट क्रिएटर कैसे पैसे कमा सकता है इसके बारे में आपने अच्छे से जान और समझ लिया होगा फिर भी अगर Content creator के बारे में आपके कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

यह लेख Content creators kaise bane आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा ऐसा हमारा मानना है इसलिए इसे अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियां लिखने के लिए Motivation मिलता रहे।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Ralated posts –

1 thought on “Content creators क्या है, कैसे बनें और एक क्रिएटर बनकर पैसे कमाने के तरीके”

Leave a Comment