Business ideas : कम पैसों में शुरू करें ये बिजनेस 1 लाख महीना होगी कमाई

Mobile accessories business कैसे करें और पैसा कमाएं : Mobile accessories business ideas in hindi

अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट में एक सफल Business ideas की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आज हम एक ऐसे Business ideas के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो कि हमेशा ट्रेंडिंग में रहता है और इस बिजनेस की डिमांड पूरे वर्ष भर बनी रहती है इसलिए जानते है Evergreen Business ideas यानि Mobile accessories business ideas in india

हमेशा ट्रेंडिंग में रहने वाला एक सफल बिजनेस Mobile accessories business कैसे करें या इस व्यापार की शुरुआत कैसे कर सकते हैं इस सभी सवालों के जबाब और mobile accessories business ideas के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढें।

Mobile accessories business ideas का महत्व

आप के समय मोबाइल हर किसी की जरूरत बनता जा रहा है और मोबाइल की उपयोगिता बढ़ने से Mobile accessories business की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। मोबाइल की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की आजकल किसी भी इंसान के मोबाइल के बिना रह पाना मुश्किल है।

मोबाइल से कॉल करने के साथ साथ गेम खेलने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, रिचार्ज करने, गैस बुकिंग करने, टिकट बुकिंग करने, गाने सुनने, मूवीज देखने सहित बहुत से कामों में मोबाइल का उपयोग किया जाता है। हर काम में मोबाइल का प्रयोग बढ़ने के कारण ही इस Mobile accessories business की डिमांड बढ़ रही है।

पहले मोबाइल के मॉडल भी कम होते थे तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल एसेसरीज जैसे Mobile charger हेडफोन कवर आदि भी मोबाइल के साथ मिलते थे लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता अब हम जब मोबाइल फोन खरीदने जाते है तो हमें Mobile accessories अलग से परचेज करनी पड़ती है मोबाइल के साथ हमे शिवाय सिम ट्रें पिंन के कुछ भी नहीं दिया जाता है।

इसलिए ही आज के समय Mobile accessories business अत्यधिक डिमांड होने के कारण इसकी बहुत बड़ी मार्किट खड़ी हो गई है और smartphone accessories की लिस्ट भी काफी बढ़ने लगी है। 

Mobile accessories business ideas in hindi

इस Business ideas की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले तो आपको मोबाइल फोन एसेसरीज की लिस्ट बनानी होगी तथा अपने एरिया में इसकी डिमांड के बारे में भी रीसर्च करना चाहिए क्योंकि अगर आप Mobile accessories shop खोल कर बिजनेस करना चाहते हैं

तो आपको एरिया की डिमांड का विशेष ध्यान रखना होगा और अगर आप Online mobile accessories business करना चाहते हैं तो आप सभी तरह की Smartphone accessories रख सकते है।

Read more – कम पैसों में शुरू करें ये 10 बिजनेस लाखों रुपये महीना होगी कमाई

Mobile shop accessories list

आजकल स्मार्टफोन के जमाने में मोबाइल एसेसरीज लिस्ट भी काफी बड़ी होती जा रही है जैसे

  • Mobile lamination
  • Charging and batteries
  • Mobile covers and cases
  • Power bank
  • Screen tempred glass
  • Headphones
  • Tripod
  • Selfie sticks
  • Bluetooth speaker
  • Car charging brick
  • Adaptor
  • Long stick
  • Mic
  • Camera
  • HDMI cables
  • Screen card
  • Speaker
  • Touch pad
  • Back cover
  • Bluetooth earphone
  • Data cable
business ideas in india

Mobile accessories business plan 

यह बिजनेस मुख्य तौर पर 2 तरह से किया जा सकता है ऑनलाइन बिजनेस और ऑफलाइन बिजनेस। इस business ideas या इस व्यापार को शुरू करने से पहले आपको यह डिसीजन लेना होगा कि आप इस बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहते हैं या ऑफलाइन करना चाहते हैं।

ऑफलाइन बिजनेस यानी मोबाइल एसेसरी शॉप करने के लिए आपको सही लोकेशन का चुनाव करना होगा जिससे अधिक कस्टमर आपकी शॉप से Mobile accessories परचेज करें।

मोबाइल एसेसरीज बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए बहुत से ऑप्शन मौजूद है आप इसे डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, वेबसाइट या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं।

मोबाइल एसेसरीज बिज़नेस कैसे करें – How to setup on mobile accessory shop

मोबाइल एसेसरी का व्यापार यानि शॉप शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने एरिया की डिमांड के अनुसार ऐसी एसेसरीज की लिस्ट बनाएं जिनकी डिमांड ज्यादा हो और उसके बाद मोबाइल एसेसरीज Suppliers से संपर्क करें और अपने आवश्यकतानुसार बनाई गई Accessories लिस्ट के अनुसार खरीदें।

मोबाइल एसेसरी बिजनेस कम पैसे में शुरू होने वाला Best business ideas है और इसमें बहुत अच्छा मार्जन है इसलिए कम इन्वेस्टमेंट में बहुत जल्द ही अच्छा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है।

ऑनलाइन मोबाइल एसेसरीज बिजनेस कैसे करें – How to start mobile accessory business online

इस बिजनेस को ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए कुछ चीजें और विशेष नॉलेज होने की आवश्यकता है।

आप के पास अपने प्रोडक्ट की High quality images होनी चाहिए या आपके पास अच्छी Quality का एक कैमरा होना चाहिए जिससे कि अच्छी फोटो ली जा सके।

क्योंकि अगर आप अपने प्रोडक्ट की High Quality फोटो ऑनलाइन माध्यम जैसे सोशल मीडिया, वेबसाइट, ई कॉमर्स वेबसाइट आदि पर डालेंगे तो कस्टमर्स का आपके प्रोडक्ट और उसकी Quality पर अधिक विश्वास कायम होगा और आपकी Sell बढ़ेगी।

FAQ : Business ideas के बारे में सवाल

Q1. कम खर्च में मोबाइल से जुड़ा बिजनेस कैसे करें?

मोबाइल से संबंधित बहुत से छोटे और बड़े लेवल पर किये जाने वाले बिजनेस आइडिया है अगर आप कम पैसों में मोबाइल से संबंधित बिजनेस करना चाहते हैं तो मोबाइल कवर बनाने का बिजनेस अच्छा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है।

Q2. मोबाइल शॉप में कितना प्रॉफिट है?

मोबाइल की दुकान से अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है इस तरह की दुकान से हर महीने 30 से 50 हजार रुपये आसानी से कमाई की जा सकती है। मोबाइल एसेसरीज में अच्छा मार्जिन होने के कारण सभी तरह के खर्चे निकालकर इतने पैसे आसानी से कमा सकते हैं।

Construction

कम पैसे में अधिक कमाई देने और जल्दी ग्रो करने वाला व्यापार Mobile accessories business कैसे करें के बारे में हमनें आज विस्तार से चर्चा की है। इस Business ideas को लेकर आपके कोई सवाल हो तो कॉमेंट में पूछ सकते हैं।

दोस्तों यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा कमेंट करके जरूर बताना तथा इसे अपने परिवार के लोगों में दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

|| इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ||

Related topics –

मेरा नाम Sujal Bishnoi है और में राजस्थान से हूँ, मै Techsujal.com का फाउंडर और टेक्नोलॉजी ब्लॉगर हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Technology, Digital marketing, blogging, website, Seo से सम्बंधित उपयोगी जानकारियां दी जाती है।

Leave a Comment

Subscribe to our Blog

* indicates required