Bluesky social app kya hai? ब्लूस्काई क्यों बन रहा है ट्विटर का विकल्प

टि्वटर का कॉम्पिटीटर क्यों है Bluesky social app – क्या टि्वटर को टक्कर देगा जैक डार्सी का ब्लूस्काई

जब से एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को खरीदा गया है तब से इसमें नए-नए चेंज होने के कारण बड़ी संख्या में यूजर नए विकल्प की तलाश कर रहे थे ऐसे में जैक डोर्सी ने एक Bluesky social app नाम का प्लेटफार्म बनाया है जो टि्वटर की तरह काम करता है और Bluesky social app में एक यूजर के लिए काफी ऑप्शन दिए गए है।

Bluesky social app किसने बनाया

टि्वटर में रोज हो रहे चेंजिंग या बदलाव के कारण इस ब्लू स्काई ने बहुत कम समय में ही यूजर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है अब इसे ट्विटर 2.0 के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि इस Bluesky social app को भी ट्विटर के संस्थापक सदस्यों में से एक Jack Dorsey के द्वारा ही बनाया गया है।

इसलिए आजकल यह Social networking sites पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky social app से काफी सेलिब्रिटी भी जुड़ रहे हैं।

ब्लूस्काई क्या है? What is bluesky social app in hindi

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जैसी सुविधाएं प्रदान करने वाला ब्लू स्काई भी एक सोशल नेटवर्क है जिसमें यूजर आसानी से मैसेज और फोटो पोस्ट कर सकते हैं। ब्लू स्काई को फरवरी 2023 में आईओएस डिवाइस के लिए बनाया गया था और मार्च में इसको एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लांच कर दिया गया है।

अभी तक ब्लू स्काई के 20 हजार एक्टिव यूजर्स है इस प्लेटफार्म को जैक डार्सी ने 2019 में ट्विटर के साथ काम करते समय साइड प्रोडक्ट के रूप में तैयार करना शुरू किया था।

Bluesky social app
Bluesky social app kya hai

ब्लूस्काई कैसे काम करता है : How to work bluesky social app

ब्लू स्काई को सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर के अल्टरनेटिव के रूप में उतारा गया है क्योंकि ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर के ब्लू टिक के लिए यूजर को ट्विटर को पैसे देने होंगे इसलिए माना जा रहा है कि ट्विटर से ऊब चुके लोग अब Bluesky का रुख कर सकते हैं

अगर सच में ऐसा हुआ तो यह एलन मस्क के लिए काफी परेशानी वाली बात होगी और ब्लू स्काई ट्विटर को टक्कर दे सकता है।

अभी तक ब्लूस्काई टेस्टिंग मोड में है इसे इनवाइट कोड के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है और ब्लू स्काई का इंटरफ़ेस बहुत आसान और सरल है। इसमें एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन दिया है यूजर अपने ब्लू स्काई अकाउंट को म्यूट, शेयर या ब्लॉक भी कर सकते हैं। ब्लू स्काई में नेविगेशन हेतु एक सर्च बॉक्स भी दिया गया है।

ब्लूस्काई से यूजर का क्या फायदा होगा : Bluesky social app user benefits

यह एक ट्विटर जैसा ही प्लेटफार्म है तथा इसके फीचर्स और इसका लुक भी ट्विटर के समान ही है ब्लू स्काई पर यूजर मैसेज, फोटो आदि के साथ-साथ और भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ब्लूस्काई के संस्थापक जैक डोर्सी का कहना है इस प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद एक Behind the scenes interface create करना है जिसकी मदद से यूजर अपने अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी ब्लू स्काई से जोड़ सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें –

ब्लूस्काई प्लेटफार्म ट्विटर से अलग कैसे है : How is Bluesky different from Twitter

ब्लू स्काई में अभी और भी बहुत से बदलाव होने है इस प्लेटफार्म को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस टूल या ब्लूस्काई के लिए नियम बना सकता है।

इसके ट्वीट्स ट्विटर पर दिखते हैं और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर दिखाई देती है ब्लू स्काई एक ओपन प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए काम करता है इससे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच पोस्ट आसानी से किए जा सकते हैं।

ब्लूस्काई प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Jay Graber का कहना है कि ट्विटर के विपरीत ब्लू स्काई का प्लान Decentralized system लाने का है।

ब्लूस्काई का उपयोग कैसे कर सकते हैं – How to use bluesky social app

अभी तक Bluesky social app आम यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है लेकिन आप ब्लूस्काई का बीटा वर्जन उपयोग करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब तक ब्लूस्काई प्लेटफार्म आम पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं होता तब तक बीटा वर्जन के लिए ट्राई किया जा सकता हैं।

Bluesky social app beta के लिए ज्वाइन करने के लिए वेटिंगलिस्ट में अपना ईमेल एड्रेस डाले, ईमेल एड्रेस डालने के पश्चात जब आपका नंबर आएगा तो ब्लूस्काई कंपनी आपको बीटा टेस्टिंग का इनवाइट लिंक भेजेंगी इस लिंक के द्वारा आप ब्लू स्काई पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Bluesky social app

Bluesky social app

ब्लूस्काई ऐप कैसा है : Bluesky app interface

यह Bluesky app काफी अच्छा और यूजर के लिए उपयोग करना सरल है यूजर इंटरफेस की दृष्टि से ब्लू स्काई ट्विटर जैसा ही दिखता है और इसके फीचर भी कुछ-कुछ ट्विटर से मिलते हैं ट्विटर में what’s happening के बजाय ब्लू स्काई what’s up कहता है।

जैक डार्सी की वेबसाइट Blueskyweb में दावा किया गया है कि ब्लू स्काई प्लेटफार्म सोशल नेटवर्किंग के लिए एक अच्छी नींव साबित होगा, ब्लू स्काई अपने यूजर को ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को ज्यादा फ्रीडम देने का दावा करता है साथ ही यूज़र को अपने अनुभव को शेयर करने का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस प्लेटफार्म Bluesky social app के बारे में यहां लिखी गई तमाम जानकारियां मीडिया स्रोत से प्राप्त की गई है इनके प्रमाणित होने की पुष्टि हम नही करते है।

अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment