Blogging kaise kare | ब्लॉगिंग क्या है इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी

ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें [How to start a blogging] ब्लॉगिंग स्टार्ट करके लाखों रूपए कैसे कमाएं – Blogging for beginners

आज के समय पूरे विश्व भर में अनेक लोग Blogging में अपना कैरियर बना चुके है पिछले कुछ वर्षों में इंडिया में भी लाखों लोग Blogging kaise kare के बारे में जानने के लिए search कर रहें हैं।

इस लेख में Blogging से संबंधित लगभग सम्पूर्ण जानकारी क्रमानुसार बताई गई है जिसको पढ़कर आप आसानी से ब्लॉग्गिंग शुरू करने के साथ-साथ इसमें सफलता भी प्राप्त कर पाएंगे और अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे।

इंडिया में कोरोना महामारी के बाद ब्लॉगिंग के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन earning करने के प्रति रुझान में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

blogging kaise kare
Blogging kaise ki jati hai

Blogging क्या है : What is blogging

किसी भी विषय पर आधारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही Blogging कहलाता है।

ब्लॉगिंग में आपको, Blog पर किसी भी विषय की जानकारी को विस्तृत रूप से लिखकर शेयर करना होता है जिसको दुनिया में कही भी इंटरनेट के माध्यम से आसानी से पढ़ा जा सके।

ब्लॉगिंग बहुत आसान कार्य है और कोई भी इंसान कंप्यूटर और इंटरनेट के ज्ञान के साथ शुरू करके सीखते हुए उसको उच्च शिखर पर ले जा सकते है। ब्लॉगिंग क्या है जानने के बाद अब जानते है Blogging कैसे शुरू करे इसलिए अंत जरूर पढ़ें

Blogging kaise kare / ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें

ब्लॉगिंग में सफल होना थोड़ा मेहनत का कार्य है और इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्योकि आपको अनेको नयी चीजों को सीखने की जरूरत होती है जिसमे समय लगता है।

इसलिए Blogging शुरू करने से पहले यह बात याद रखे आपको नियमित रूप से प्रतिदिन नयी चीजों को सीखते हुए, धैर्य के साथ काम करना होगा। अगर आप धैर्य और समर्पित भाव से निरन्तर सीखते हुए इसपे काम करेंगे तो आपको इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।

ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स के बारे के बता रहें हैं जिनको आपको फॉलो करना होगा। इन आसान से स्टेप को फॉलो करके बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के भी आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर Blogging शुरू कर सकते हैं।

Blogging के लिए विषय का चुनाव करे

आपको Blogging शुरू करने के लिए किसी क्रांतिकारी विषय की जरूरत नहीं है लेकिन Blog किसी एक विशेष विषय पर होना आवश्यक है।

विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान देना होता है की आपका विषय अच्छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है।

आपके पास उस विषय के बारे में अच्छा अनुभव और अलग आवाज जो होनी चाहिए जो दुसरो लोगो को आपके Blog की तरफ आकर्षित करेगी।

जब भी Blogging के लिए विषय का चुनाव करे उस समय अपने आप से कम से कम दो प्रश्न जरूर पूछे।

Blogging kaise kare
Blogging research

1. क्या आपको इस विषय को सीखने में मजा आता है?

जिस विषय को आप पसंद नहीं करते उस विषय पर आपको Blogging शुरू नहीं करनी चाहिए क्योकि यदि आप उस विषय को पसंद नहीं करते तो वह आपके Articles में दिखेगा।

आप जो भी विषय ब्लॉगिंग के लिए चुनते है वह आपको पसंद होना चाहिए और आप उसके बारे में अधिक से अधिक जिज्ञासु होने चाहिए।

अन्यथा आपके दिमाग में उस विषय के लिए नए विचार आना ख़त्म हो जायेगे और आप कुछ आर्टिकल लिखने के बाद आगे और नहीं लिख पाएंगे। ब्लॉगिंग के लिए नए-नए विचारो का होना आवश्यक है जो आपके Blog Readers को पसंद आएगा।

फिर भी यदि आपके दिमाग में कोई विषय नहीं आ रहा है तो आप अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या अपने रिस्तेदारो से भी मदद ले सकते है।

ब्लॉगिंग का विषय कुछ भी हो सकता है जैसे – Fitness Gym Tips, Recipes, Tech Help, Agriculture, Career Advice, Education Advice, Online Education आदि।

2. क्या दूसरे लोगो को भी यह विषय पसंद है?

आपको ज्ञात होना चाहिए की आपके विषय को लगभग कितने लोग पसंद करते है या फिर कौन और कितने लोग Blog को पढ़ेंगे।

उदाहरण के लिए आपको लगता होगा की Fitness tips या Gym Tips सिर्फ नोजवान व्यक्ति ही पढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है इसके अतिरिक्त अन्य लोग भी इस विषय को पढ़ते है।

इसके लिए आप थोड़ी सी Google Research भी कर सकते है जिसके लिए आपको Gym Tips को Google में खोजना है।

यदि आप सोच रहे है कि आपका Blog विषय बहुत ही विचित्र है या फिर बहुत व्यापक है।

जैसे आप कंप्यूटर के ऊपर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Computer Tricks जैसे सामान्य शब्दों का उपयोग करने के बजाय Computer Guru, Computer Baba जैसे विशेष शब्दों का उपयोग कर सकते है।

Blog का नाम नाम कैसे चुने

यह Step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम Blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे Domain Name भी कहा जाता है।

Domain Name एक प्रकार का आपका Brand Name होता है इसलिए नाम का चुनाव करते समय यह ध्यान जरूर रखें कि कौनसा नाम लोगो को जल्दी याद होगा।

Domain Name का उपयोग अधिकतर एक Blog या Website के लिए किया जा सकता है। इसलिए Domain name के बारे रीसर्च करने और इसका चुनाव करने के बाद Godaddy, Bluehost, Hostinger, Namecheap जैसे Domain Seller कंपनी की Website पर जाकर Domain name की उपलब्धता की भी जाँच कर लें।

जो Domain Name उपलब्ध है और आपको पसंद भी है आप उसे अपने Blog के लिए खरीद सकते है।

लेकिन ध्यान रहे Domain name का चुनाव करने में ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योकि वक्त Blogging में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए यह समय Blog Setup करके ब्लॉगिंग के दूसरे महत्वपूर्ण कार्य करने करने में यूज़ करें।

Domain name का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखें

Domain name का चुनाव करते समय हमेशा तीन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

  • आपके द्वारा चुना गया Domain name याद करने में आसान हो
  • अधिक लंबे नाम का चुनाव करने से बचना चाहिए
  • आपका डोमेन नेम आपके Blogging के विषय से संबंधित भी होना चाहिए।
  • मेरा मानना है की यदि हो सके तो .com extension का ही चुनाव करेंगे तो यह लोगो को याद रखना आसान होता है और कुछ लोगों का Trust भी ज्यादा होता है।
  • यदि आपके द्वारा चुने गए Domain के लिए .com Extension का विकल्प मौजूद न हो तो आप अन्य Domain Extension जैसे .Net .Co .org आदि भी खरीद सकते है। अगर आप only india को टारगेट करना चाहते हैं तो .in भी ले सकते हैं।
Blogging kaise kare
Best platform for blogging

Blogging Platform का चुनाव करें

Blogging Platform का मतलब यह एक प्रकार के Software है जिसका उपयोग आपके द्वारा Blog को चलाने के लिए किया जाएगा।

इसके लिए आपके पास बहुत से विकल्प मौजूद होते है जैसे Blogger, WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace आदि ऐसे टूल्स है जिनपे आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है।

लेकिन अगर आप कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो WordPress का उपयोग ब्लॉगिंग करने के लिए Best choice है क्योकि यह सबसे बेहतरीन Platform होता है।

क्यों wordpress blogging के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है

यह New Blogger के लिए यूज़ करने में काफी आसान होता है क्योंकि WordPress Blogging को एक Email लिखने जैसा आसान बना देता है।

  • इसमें किसी तरह की Coding knowledge की आवश्यकता नहीं है क्योंकि WordPress में हर काम के लिए Plugins मौजूद होते हैं।
  • WordPress को हम बिल्कुल मुफ्त यूज़ कर सकते है इसमें केवल Hosting और Domain खरीदने होते है।
  • यह हमे लगभग 5000+ Free Themes भी देता है जो आपके Blog Design को काफी बेहतरीन बनाने मददगार है।
  • वर्डप्रेस पर Blog बनाकर ब्लॉगिंग से बहुत से तरीको से पैसे भी कमा सकते है।
  • इन्ही कारणों की वजह से वर्डप्रेस Platform का उपयोग 90% Blogs को बनाने में किया जाता है। इनमें 62% दुनिया की सबसे अच्छी Websites भी WordPress Platform पर मौजूद है।

Read more –

Blogging के लिए Hosting कैसे चुनें

ब्लॉग या वेबसाइट चलाने के के लिए होस्टिंग का होना आवश्यक होता है। वेब होस्टिंग में हम अपनी साइट के डेटा को होस्ट कर सकते हैं। WordPress org पर Blogging करने के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरूरत होती है।

एक अच्छी और बेस्ट वेब होस्टिंग का चुनाव करना New Blogger के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है क्योंकि एक वेब होस्टिंग ही वेबसाइट की नींव होती है।

जैसे हम घर का निर्माण करते समय नींव को मजबूत बनाने पर ध्यान देते है वैसे Website बनाते समय एक अच्छी web hosting का चुनाव करना जरूरी होता है। इसका चुनाव हमेशा अच्छे से करने से वेबसाइट की सिक्योरिटी और Load Time बेहतर रहता है।

वेब होस्ट या होस्टिंग पर्चेज करते समय कुछ चीजें जरूर चैक कर लेनी चाहिए जैसे Bandwidth, Compatibility, Reliability, security आदि। इसके साथ आपके द्वारा सेलेक्ट की जाने वाली Hosting का Customer support कैसा रहने वाला है। इसके लिए आप सबसे अधिक लोकप्रिय वेब होस्टिंग ब्लूहोस्ट के प्लान चेक कर सकते है।

Web hosting कहां से खरीदे

आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी Best Hosting Provider कंपनियां मौजूद हैं और कई होस्टिंग कंपनियां अपनी Hosting के साथ फ्री डोमेन भी उपलब्ध करवाती है।

आप अपनी आवश्यकता अनुसार Hosting Plan चुन सकते हैं और Web Hosting खरीद सकते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय होस्टिंग के नाम दिए गए हैं आप इनमें से कोई भी ट्राई कर सकते हैं।

1. Hostinger

2. Bluehost

3. A2 Hosting

4. Hostgator

इनके अलावा और बहुत साइट्स मौजूद हैं जो वेब होस्टिंग उपलब्ध करवाती है लेकिन मैंने आपको कुछ सबसे अधिक लोकप्रिय और बजट हास्टिंग्स के बारे में ही बताया है।

लेकिन Beginner के लिए Hostinger की वेब होस्टिंग कम बजट में आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है क्योंकि मैंने भी शुरुआत में Hostinger Hosting को ही यूज़ किया था।

लेकिन बाद में कुछ लोडिंग स्पीड वगैरह के इश्यू के चलते मैंने सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग में माइग्रेट किया Bluehost hosting बहुत ही जबरदस्त होस्टिंग है इसमें कोई भी इश्यू नहीं रहता और लोडिंग स्पीड भी बहुत अच्छी रहती है जिससे वेबसाइट ट्रैफिक भी काफी तेजी से increase होता है आप ब्लूहोस्ट के Hosting plan चेक कर सकते है।

अगर आपका बजट कम है तो सस्ती और बेस्ट होस्टिंग के लिए आप होस्टिंगर प्लान यहाँ से चेक कर सकते है – Hostinger hosting plan

FAQ

Q 1. अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?

अपना खुद का एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आप किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट बनाकर आसानी से ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अगर आप फ्री में ब्लॉग शुरू करना चाहे तो भी कर सकते हैं अगर कुछ इन्वेस्टमेंट करके ब्लॉक शुरू करना चाहे तो और बेहतर रहेगा।

Q 2. क्या में फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकता हूँ?

जी हाँ आप फ्री में ब्लॉकिंग शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप blogger.com पर वेबसाइट बना सकते हैं या wordpress.com का भी प्रयोग फ्री ब्लॉगिंग के लिए किया जा सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने Blogging kaise kare के बारे में विस्तार से चर्चा की, दोस्तों अगर हम ब्लॉगिंग केरियर की शुरुआत में कोई गलत डिसीजन ले लेते हैं या कोई गलती कर देते हैं तो हमे आने वाले समय में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए शुरुआत करते वक्त उचित जानकारी प्राप्त कर लेना लाभदायक होता है।

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपके द्वारा इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ लिया गया है। अगर आपके मन में Blogging कैसे करें से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट में जरूर पूछे हम आपकी Query जबाब देने का पूरा प्रयत्न करते हैं।

👍लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद👍

Read more –

Leave a Comment