ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक बढ़ाने के आसान तरीके | Blog par traffic kaise badhaye

अपने ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक कैसे बढ़ाएं – How to increase blog traffic fast

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है एक नई जानकरी के साथ हम जानेंगे Blog par traffic kaise badhaye ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक बढ़ाने (How to increase blog click) के तरीके क्या है क्योंकि एक ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी चिंता ट्रैफिक बढ़ाना यानि Fast increase blog traffic है इसलिए जानते है ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के टिप्स – Blog par traffic kaise badhaye

blog par traffic kaise badhaye
How to increase blog traffic

ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं / Increase blog traffic in hindi

अगर आप Blogging फिल्ड में नए हैं और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने (Increase blog traffic) के लिए रोजाना कुछ नया सीखते हुए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करने होंगे,

जो लोग लगातार नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, वही लोग इस फील्ड में जल्दी सक्सेस पा सकते हैं। इसलिए आप भी Increase blog traffic और ब्लॉकिंग से पैसा कमाने के लिए रोज कुछ नया सीखने की कौशिक करते रहे।

एक ब्लॉग से पैसे कमाने के वैसे तो काफी तरीके हैं लेकिन गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन लगाकर कमाई करना इनमें से मुख्य है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Google adsense CPC कम है तो आपकी Google adsense earning काफी कम होगी और यह एक ब्लॉगर के लिए काफी चिंता का विषय होता है।

Table of Contents

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं : Blog se earning kaise kare

हर किसी ब्लॉगर या Content writer का यह सपना होता है कि वो भी अपने ब्लॉग से कमाई करें। लेकिन एक New blogger अपने ब्लॉग पर दिन रात मेहनत करने के बाद भी अच्छी अर्निंग नहीं कर पाता है और सर्च करता रहता है कि Blog Par Traffic Kaise laye, पोस्ट क्लिक कैसे बढ़ाएं,

क्योंकि Beginner को सही स्ट्रेटजी और टेक्निकल नॉलेज नहीं होने के कारण वह मेहनत करने के बावजूद अपने आर्टिकल को टॉप रैंक नहीं करवा पाता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक और क्लिक बहुत कम आएंगे और अच्छी Earning नही कर पायेगा।  

एक ब्लॉग से गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाने के लिए हाई सीपीसी कीवर्ड के साथ-साथ और भी बहुत से काम करने पड़ते हैं और अगर हमने सही स्टेटर्जी से काम किया तो हम ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाकर यानि Increase blog traffic से जबरदस्त कमाई कर सकते है Google adsense से कमाई करने के तरीके जानने के लिए पढ़ें – Google adsense se paisa kaise kamaye

आगे हम एक ब्लॉग पर Blog traffic या क्लिक बढ़ाने के तरीकों के बारे में विस्तृत चर्चा करने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और यहाँ बताये गए टिप्स के अनुसार अपने ब्लॉग में एक्सपेरिमेंट करते हुए अपनी Earning Increase कर सकते हैं।

blog par traffic kaise badhaye
Blog traffic kaise badhaye

ब्लॉगिंग में ट्रैफिक क्या है : What is blog traffic

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर रोज, साप्ताहिक या मंथली आने वाले विजिटर की संख्या को ही ब्लॉगिंग में ब्लॉग ट्रैफिक कहा जाता है।

अगर आपके ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री एक यूजर की Query को पूरा करती है यानि उपयोगकर्ता द्वारा मांगी गई जानकारी को विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराई जाएगी तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण ट्रैफिक प्राप्त होता है।

और जब कोई विज़िटर आपके कंटेंट से संतुष्ट होता है तो गूगल बोट उसे सजेशन में बार बार आपका कंटेंट दिखायेगा जिससे आपको Blog traffic प्राप्त होगा।

ब्लॉग पर ट्रैफिक क्यों जरूरी हैDrive traffic to your website

बिना ट्रैफिक के आप ब्लॉग से किसी तरह की कोई कमाई नहीं कर सकते हैं और आज के समय में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी और बढ़ते इन्टरनेट उपयोग के कारण ब्लॉग्गिंग में competition भी बहुत अधिक बढ़ गया है,

इसलिए आज के समय ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने या Blog traffic badhne के लिए आपको सही दिशा में मेहनत करने की बहुत अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि आज के बढ़ते हुए इस कंपीटिशन के दौर में केवल मेहनत से ट्रेफिक बढ़ाना मुश्किल है इसके लिए सही स्टेटर्जी के साथ काम करने की जरूरत है।

Read Also –

ब्लॉग ट्रेफिक कितने प्रकार का होता है – Types of blog traffic

ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को अलग अलग भागो में विभाजित किया गया है। आप अपने ब्लॉग पर अनेक तरह से ट्रैफिक ला सकते हैं सभी प्रकार से आने वाले ब्लॉग ट्रैफिक को मुख्य रूप से 5 भागों में वर्गीकृत किया जाता है जैसे

  • Organic traffic
  • Direct Traffic
  • Social traffic
  • Referral Traffic
  • Paid traffic

ब्लॉग पर ट्रेफिक और क्लिक कम आने के कारण

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर अगर ट्रेफिक कम होगा तो क्लिक भी कम आएंगे, जिससे Earning भी बहुत कम होगी। ब्लॉग पर विजिटर कम आने के बहुत से कारण होते हैं उनमें से मुख्य कारण है जैसे

1.सामग्री की गुणवत्ता

आपके द्वारा अपने ब्लॉग पर डाली जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता मुख्य तौर पर विचारशील, मानवीय और मूल्यवान होनी चाहिए। अगर सामग्री उच्च गुणवत्ता युक्त और महत्वपूर्ण नहीं है तो विजिटर आकर्षित नहीं होंगे।

2. विषय और निच की चयन

ब्लॉग की Niche यानि चयनित विषय का ट्रेफिक लाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर आपके विषय और Niche अनियमित हैं तथा विजिटर के लिए रुचिकर नहीं हैं तो ट्रैफिक आने में काफी कठिनाई हो सकती है।

3. SEO की कमी

अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुकूल बनाने के लिए Search Engine Optimization यानि seo का उचित उपयोग करना महत्वपूर्ण होता है। अगर आपके ब्लॉग का SEO अच्छा नहीं है तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन में टॉप पोजिशन पर नहीं आ सकता है जिससे ट्रैफिक कम हो सकता है।

4. प्रमोशन की कमी 

अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स, other websites आदि पर प्रमोट करना भी Blog traffic बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। अगर आप अपने ब्लॉग को विशेष समय और सामग्री के साथ प्रमोट नहीं करते हैं तो Ranking और ट्रैफिक कम हो सकता है।

5. वेबसाइट डिज़ाइन और तकनीकी समस्याएं

आपका ब्लॉग या वेबसाइट डिज़ाइन और Technical problems भी ट्रैफिक पर काफी प्रभाव डाल सकता हैं। अगर आपने वेबसाइट को ठीक से डिज़ाइन नहीं किया है या किसी Technical issue की वजह से यूजर को बार-बार प्रॉब्लम हो रही हैं तो वे आपके ब्लॉग को छोड़ सकते हैं और दुबारा कभी विजिट नही करेंगे।

blog par traffic kaise badhaye
Blog par traffic kaise badhaye

अपने ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक कैसे बढ़ाएं – Blog par traffic kaise badhaye

अक्सर न्यू Blogger ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के दौरान सबसे अधिक गलती यही करते हैं कि वे लोग बिना किसी तरह की रिसर्च के ही अपने ब्लॉग में आर्टिकल, Pages आदि डालते रहते हैं और इसी कारण से ज्यादातर ब्लॉगर की शुरुआती मेहनत बेकार हो जाती है और उनके ब्लॉग पर पर्याप्त ट्रेफिक नही आता है,

और जब ट्रेफिक नहीं आएगा तो क्लिक भी नहीं आएंगे जिसके कारण एक ब्लॉगर कमाई नहीं कर पाता है और कुछ समय Blogging करने के बाद छोड़ देता है या Double mind हो जाता है।

इसलिए एक ब्लॉगर अगर स्टार्टिंग से ही सही स्ट्रेटजी के अनुसार अच्छे से Research करते हुए सही टेक्निक से लगातार काम करता हैं तो आसानी से ब्लॉग ट्रेफिक और क्लिक बढ़ते जाएंगे तथा क्लिक बढ़ने से कमाई भी बढ़ती जाएगी।

ब्लॉग पर तेजी से Blog traffic badhne और Increase post clicks के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होती है।

ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के टिप्स : How to increase blog traffic in hindi

ब्लॉग ट्रेफिक क्या है और एक ब्लॉग के लिए ट्रेफिक क्यों जरूरी है तथा ट्रेफिक कम आने के कारण जानने के बाद जानते है Blog par traffic kaise badhaye, यहाँ हमने आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 14 आसान से तरीकों के बारे में बताया है।

यहां हमने Blog traffic badhne के लिए उन सभी तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश की है जिन्हें आप सही प्रोसेस से फॉलो करते हुए काफी कम समय में ही आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

ब्लॉग डिजाइन

ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक और Blog traffic बढ़ाने के लिए ब्लॉक की डिजाइन अच्छी होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि डिजाइन अच्छा नहीं होने वाले ब्लॉक को कोई भी पसंद नहीं करता तथा खराब डिजाइन वाले ब्लॉक पर रीडर कभी दोबारा नहीं आता।

इसलिए ब्लॉक के लिए प्रोफेशनल डिजाइन वाली Theme का चुनाव करें। अच्छी थीम का चुनाव करने और ब्लॉग का डिजाइन सिम्पल रखने से ब्लॉग की Loading speed fast होती है क्योंकि ब्लॉग की Loading speed भी एक Ranking factor मानी जाती है।

इसलिए ब्लॉग डिजाइन करते समय इस चीज का विशेष महत्व होता है कि आपके आर्टिकल फ़ास्ट Load हो, जिससे यूजर का यूजर एक्सपीरियंस खराब न हो और वो बार बार आपकी साइट को विजिट करें जिससे ब्लॉग ट्रेफिक और क्लिक Increase होंगे और आपकी earning बढ़ेगी।

blog par traffic kaise badhaye
How to increase blog traffic

Trending topics

आपके ब्लॉक के टॉपिक से संबंधित Trends टॉपिक पर पोस्ट लिखना ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।

अगर आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही आर्टिकल लिखते हैं तो आपके आर्टिकल टॉप पोजिशन पर रैंक करने के चांसेस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक इनक्रीस होता है और Blog traffic बढ़ने से क्लिक की संख्या में बढ़ोतरी होती है।

Keyword research

किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले Keyword research करना बहुत ही आवश्यक होता है अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखेंगे तो आपके ब्लॉग का रैंक करना या ब्लॉग पर ट्रेफिक आना बहुत मुश्किल काम है।

इसलिए आर्टिकल लिखने से पहले Trending topics को Find करें और अच्छे से keyword research करते हुए Low competition keyword और Long tail keyword को find करें और उसके बाद ही आर्टिकल लिखें,

अपने आर्टिकल में Related keyword भी Paragraph में जरूर add करें जिससे आपके आर्टिकल के टॉप पोजिशन पर रैंक होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। जब आपका आर्टिकल टॉप पे रैंक होगा तो Traffic और click में जबरदस्त उछाल आएगा।

हाई क्वालिटी आर्टिकल

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए यह सबसे अधिक जरूरी होता है की हमेशा उच्च गुणवत्ता के ही आर्टिकल लिखें क्योंकि Blogging में Content ही किंग है। गूगल का कहना है कि हमेशा यूजर को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल डाले।

इसलिए अगर आपका आर्टिकल अच्छा होगा यानि यूजर की हर Query पूरी करेगा, तो Google आपकी पोस्ट को ऑटोमेटिक ही रैंक करेगा जिससे आपके ब्लॉग का ट्रेफिक और क्लिक भी ऑटोमेटिक हो बढ़ जाएंगे।

आर्टिकल लिखने से पहले हमेशा अच्छे से रिसर्च करने और संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आर्टिकल लिखना शुरू करें और आर्टिकल को Attractive बनाने के लिए Proper headings का प्रयोग अवश्य करें तथा आर्टिकल को छोटे Paragraph में रखने का पर्यटन करें।

एक चीज का विशेष ध्यान रखें कि Word बढ़ाने यानि आर्टिकल बड़ा करने के चक्कर में फालतू की लाइन मत लिखें, जिस भी Keyword पे आर्टिकल लिख रहे हैं विस्तारपूर्वक हर Points को हेडिंग देते हुए लिखें।

अगर आप आर्टिकल को Search engine में First page और First position पर लाना चाहते हैं तो हमेशा Long article यानि 2500 – 3000 वर्ड जरूर लिखेंगे तो इसके Chances काफी बढ़ जाते हैं।

अगर आप कंटेंट क्रिएट कैसे करते है जानना चाहते है तो ये आर्टिकल विजिट कर सकते है Read also – Content creator क्या है और एक कंटेंट क्रिएटर कैसे बनें

Search engine optimization

ब्लॉग ट्रेफिक बढ़ाने यानि Increase blog traffic के लिए सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है क्योंकि एक SEO friendly articles से आपके ब्लॉग पर एक दिन में ही Search engine के जरिये लाखों विजिटर आ सकते हैं और ब्लॉक पर यह ट्रैफिक Organic traffic होता है जिससे Blog की रैंकिंग बढ़ती है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में अनेक प्रकार की Algorithm मौजूद होती है। आपको इन सभी को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग पर काम करना होता है। इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते हैं और इस फील्ड से पैसा कमाना चाहते हैं,

तो आप को रोजाना कम कम एक घण्टा SEO को जरूर देना होगा ताकि आप इस Search engine optimization को सीखकर अपनी वेबसाइट को SEO Friendly बना कर Blog traffic और क्लिक को बढ़ा कर जबरदस्त कमाई कर सकें।

blog par traffic kaise badhaye
Increase blog traffic in hindi

Guest blogging

अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और Blog traffic बढ़ाने के लिए गेस्ट ब्लॉगिंग को अच्छा ऑप्शन माना जाता है क्योंकि Guest post के जरिए ब्लॉक पर हमेशा ट्रैफिक ड्राइव किया जा सकता है।

गेस्ट पोस्ट के द्वारा हमें Do follow backlink भी आसानी से मिल सकता है जो SEO की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है इससे Domain authority और Page authority भी Increase होती है।

मेरा मानना है कि अगर कोई इस फील्ड में सक्सेस होना चाहता है तो अपने ब्लॉग से संबंधित Topics के अन्य ब्लॉग को खोज कर सप्ताह में एक गेस्ट पोस्ट अवश्य करनी चाहिए।

अगर अपने ब्लॉग की Niche से संबंधित High authority ब्लॉग पर रीसर्च करके लिखी गई एक पोस्ट से यदि प्रतिदिन 500 विज़िटर Referral traffic भी हमे प्राप्त होता है और आप चार Guest post प्रति माह के हिसाब से 6 माह तक लगातार काम करते है,

तो आप अपने ब्लॉग पर Traffic और click बढ़ाकर हर माह अच्छा खासा पैसा कमाना आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस Technique को मैने खुद प्रयोग करके अच्छा Result प्राप्त किया है।

Social sharing

नए या पुराने आर्टिकल को सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करते रहे, इसके लिए अपने ब्लॉक के नाम से ही सोशल साइट्स पर पेज बनाकर आर्टिकल शेयर करने से Blog traffic काफी तेजी से Increase होता है। आज के समय सभी Social networking sites पर अच्छा खासा ट्रैफिक होता है।

इसलिए सोशल साइट पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करने से हमारे ब्लॉक का ट्रैफिक भी बढ़ता है। हमारे ब्लॉग पर पब्लिश की हुई पुरानी पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर करने से पुरानी पोस्ट की भी Google search में रैंकिंग बढ़ती है जिससे ट्रैफिक और क्लिक दोनों Increase होते हैं।

Email marketing

ब्लॉक का Traffic और Click increase करने के लिए ईमेल मार्केटिंग एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Email marketing के द्वारा ब्लॉक का 30% Traffic increase किया जा सकता है क्योंकि ईमेल के जरिए जब हम रीडर को ब्लॉग पर आने के लिए Invite करते हैं,

जिससे हमारे ब्लॉक का ट्रैफिक तेजी से बढ़ता है और Email marketing द्वारा ब्लॉग पर आने वाले Reader Targeting visitor होने के कारण इससे हमारे ब्लॉग का Bounce rate भी काफी कम होता है तथा clicks भी अधिक होते है। 

Schema markup का प्रयोग करें

किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट या वेबपेज का एक माइक्रो डेटा होता है जो सर्च इंजन क्रॉलर को वेबपेज के बारे में सब कुछ बेहतर तरीके से बताता है।

इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Schema Markup का उपयोग करते हैं तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को बेहतर तरीके से समझेगा और सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Rich Snippet वाले सेक्शन में यूजर को दिखायेगा और Rich Snippet में वेबपेज यूनिक तरीके से यूजर के सामने show होता है जिससे यूजर के क्लिक करने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं।

साथ ही ब्लॉग पोस्ट में Schema Markup का इस्तेमाल करने से ब्लॉग की रैंकिंग में भी काफी सुधार होता है और आपको सर्च इंजन से काफी अधिक ऑर्गनिक ट्रैफिक प्राप्त होता है।

Web stories बनाएं

ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक बढ़ाने का वेब स्टोरीज एक बहुत ही अच्छा जरिया है इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ढेर सारा ऑर्गनिक ट्रैफिक आसानी से ला सकते हैं।

क्योंकि Google Web Stories को विडियो, ऑडियो, इमेजेज, एनीमेशन आदि के द्वारा बनाया जाता है और वेब स्टोरीज यूजर को Visual फॉर्म में Google Discover और Google Search में दिखाई जाती है।

Google वेब स्टोरीज में हम लिंक, विज्ञापन, Call to Action आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तथा web story से ब्लॉग ट्रेफिक बढ़ाने या Increase blog click के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

सारांश

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से आपको Blog par traffic kaise badhaye या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिनका इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ तथा इनसे मुझे जबरदस्त रिजल्ट भी मिले हैं,

इसलिए अगर आप भी अपने ब्लॉग का Blog traffic या Blog click बढ़ाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करते हुए आसानी से Blog traffic increase कर सकते है।

लेकिन फिर भी अगर आपको किसी तरह की हेल्प की आवश्यकता हो तो आप बेझिझक हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपकी हरसंभव सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।

FAQs

Q1. वेबसाइट ट्रेफिक बढ़ाने के सबसे अच्छे तरीके क्या है?

वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने या Blog traffic booster के लिए हमेशा बिल्कुल यूनिक कंटेंट और seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखे तथा अच्छे से कीवर्ड्स रिसर्च करके ही  ब्लॉग पोस्ट लिखें, इसके साथ साथ यूजर के साथ जुड़ते हुए सही और संपूर्ण जानकारी प्रोवाइड करना भी Blog traffic badhane में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Q2. मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक क्यों नहीं आ रहा है?

साइट पर उचित ट्रेफिक न आने के कई कारण होते हैं जैसे Low quality content, विषय, seo, ब्लॉग डिजाइन, टेक्निकल प्रोब्लेम्स, प्रमोशन की कमी आदि, इनके अलावा एक कारण बाहरी लिंक यानि बैकलिंक की कमी होना भी है क्योंकि वेबसाइट के सर्च इंजन में अच्छी रैंक पाने में बैकलिंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Q3. ब्लॉग पर ट्रेफिक आने में कितना समय लगता है?

अगर आप उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रकाशित करते हैं तो ब्लॉग के सर्च इंजन में रैंक करने में 3 से 6 माह तक का समय लग सकता है। लेकिन अगर आप Low compression वाले Long Tail keywords पर आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो कुछ सप्ताह में ही आपको ऑर्गेनिक ट्रेफिक मिलना स्टार्ट हो सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Blog par traffic kaise badhaye और Clicks increase करने की सही Strategy के बारे में विस्तृत चर्चा की है और यहां बताये गये Blog traffic badhane ke tips आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक्स को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं लेकिन ध्यान दें कि ब्लॉग पर प्रशंसा योग्य सामग्री और उच्च-गुणवत्ता का निर्माण हमेशा आवश्यक होता है।

दोस्तों आशा करते हैं यह आर्टिकल Blog par traffic kaise badhaye आपको जरूर पसंद आया होगा तथा यह ब्लॉग क्लिक बढ़ाने में आपके लिए काफी मददगार भी साबित हो सकता है। कमेंट करके जरूर बताएं कि आर्टिकल कैसा लगा तथा इसे शेयर अवश्य करें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Read More –

Leave a Comment