हेलो दोस्तों Techsujal.com में आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे की न्यूज़ एंकरिंग Anchoring in hindi क्या होती है और एक एंकर कैसे काम करता है तथा एंकर को Anchoring के दौरान किन किन चुनोतियो का सामना करना पड़ता है।
हमने अक्सर टीवी पे चल रही डिबेट देखी होगी उसमे जो चैनल का प्रतिनिधि होता है वह एंकर होता है और जो कार्य करता है वह एंकरिंग कहलाता है जानते है न्यूज़ एंकरिंग क्या है What is anchoring in hindi
टेलीविजन की दुनिया में एंकरिंग (Anchoring) का एक अलग ही और बहुत ही बड़ा महत्व होता है। जिस प्रकार से फिल्मों में हीरो हीरोइन का सबसे ज्यादा महत्व आमजन के दिमाग और दिल में होता है। उसी प्रकार से टेलीविजन में एंकर का बहुत अधिक महत्वपूर्ण कार्य होता है।

न्यूज एंकर क्या है? What is news anchoring in hindi
न्यूज़ एंकर एक टेलीविजन चैनल का चेहरा यानी कि फेस होता है। चैनल को एक एंकर के माध्यम से ही जाना पहचाना और देखा जाता है। किसी चैनल का जितना अच्छा एंकर होगा उतनी ही रीच उस चैनल के अधिक होती है।
एक न्यूज़ एंकर के लिए Anchoring का काम बहुत ही कठिन माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि स्क्रिप्ट राइटिंग बहुत ज्यादा कठिन कार्य है। लेकिन न्यूज़ लाइव एंकर को कभी भी रीटेक की छूट नहीं होती, जबकि प्रोग्राम एंकर को रिटेक की छूट मिलती है।
कहने का तात्पर्य एक एंकर के लिए उसके मुंह से निकले हुए शब्दों में कोई भी सुधार की गुंजाइश नहीं मानी जाती है।
Read more – Content creators kaise bane
एंकरिंग क्या है / What is Anchoring in hindi
हम अक्सर टीवी पर चलती हुई डिबेट को देखते हैं। डिबेट में जो उस चैनल का प्रतिनिधि बैठता है उसे एंकर कहा जाता है। और वह जो कार्य करता है वह एंकरिंग Anchoring in hindi कहलाता है।
पैनल में बैठे हुए लोगों से किस समय क्या सवाल पूछना है और उन्हें कितना वक्त देना है यह सभी कार्य एंकर पर ही डिपेंड करते हैं।
एक एंकर के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि उसको उस चैनल को भी संतुष्ट करना होता है और सामने व साथ में बैठे लोगों को और उस चैनल के को देख रहे लोगों को भी संतुष्ट करना उस एंकर की जिम्मेवारी होती है।
इसलिए एक एंकर का काम सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण और कठिन माना जाता है। एक एंकर News anchoring के दौरान ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए प्रोडक्शन कंट्रोल रूम से जुड़ा रहता है।
एंकर के मुख्य कार्य – What is the work of anchor in hindi
एक अच्छे एंकर को Anchoring के दौरान बहुत से कार्यो को एक साथ करना होता है यह कला ही उसे एक सफल न्यूज एंकर बनाती है एक टीवी एंकर के कार्य निम्नलिखित है :-
- आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखना
- समाचारों का विश्लेषण और व्याख्यान करना
- ऑन स्क्रीन पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना
- न्यूज़ तैयार करना और पढ़ना
- खबरों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करना
- साक्षात्कार का संचालन करने हेतु कहानी और विचार इकट्ठे करना
- सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियों का नॉलेज रखना
- संक्षिप्त और मनोरंजन के तरीके से समाचार प्रस्तुत करना
- अपनी आवाज को व्यवस्थित और अभिव्यंजक करना
एंकर कैसे काम करता है – How to do Anchoring in hindi
हर किसी न्यूज़ चैनल में एक एंकर जरूर होता है जिसका मुख्य कार्य खबरों की जानकारी उपलब्ध कराना होता है। न्यूज़ एंकर चैनल के माध्यम से विश्व भर में होने वाली प्रतिदिन की प्रत्येक घटनाओं की जानकारी देता है।
एक एंकर का मुख्य उद्देश्य चैनल से दर्शकों को जोड़े रखना होता है। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ तथा स्पष्ट शब्दों और आवाज के साथ जानकारियां उपलब्ध करवाता है।

एंकर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है
टेलीविजन चैनल के एंकर को एंकरिंग के दौरान बहुत सी चुनोतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि Anchoring के समय पहने जाने वाले कपड़ों से लेकर मेकअप और चेहरे के हावभाव तक सब कुछ चुनोती भरा होता है।
- एक एंकर को दुनिया के हर किसी विषय के बारे में जानकारी और समझ होना बहुत जरूरी होता है।
- एंकर का भयमुक्त और बिंदास होना बहुत आवश्यक है एंकरिंग के दौरान एंकर के मन में किसी भी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए।
- एक एंकर के लिए शब्दों का स्पष्ट उच्चारण व साफ होना जरूरी है यानी भाषा की शुद्धता आवश्यक होती है।
- एंकर में चेहरे के भाव पढ़ने की कला होनी चाहिए सामने बैठा व्यक्ति क्या बोलना चाहता है यह ज्ञान उसे होना जरूरी है।
- जितने अधिक प्रश्न होंगे उतना ही अच्छा एंकर होगा एंकर के पास जिज्ञासा अधिक होनी चाहिए।
- एक एंकर के लिए तकनीक की समझ होना भी जरूरी है मुख्यतः कैमरा, एडिटिंग, ऑडियो, माइक जैसे सभी एक्युमेंट एंकरिंग में मददगार है।
- अपने दिनचर्या में अध्ययन जैसे पत्र पत्रिकाएं, साहित्य पढ़ना एक एंकर के लिए जरूरी है।
- बुलेटिन या समाचार की प्रस्तुति के अनुरूप एंकर की बॉडी लैंग्वेज भी बहुत मायने रखती है।
- किसी प्रोग्राम के एंकर को स्क्रिप्ट पढ़ना और याद करना भी आवश्यक है।
- एक एंकर को प्रोग्राम और समाचार की एंकरिंग के हिसाब से ही कपड़े पहनने पड़ते हैं और कपड़ों का रंग भी बहुत मायने रखता है।
- एंकर को हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है।
- एक एंकर को प्रोग्राम से पूर्व समय निर्धारित होता है लेकिन बीच में ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए व बदलाव के लिए तैयार रहना पड़ता है।
संकेतों को समझना और ज्ञान होना भी एंकर के लिए जरूरी है क्योंकि प्रोग्राम के बीच में संकेतों के अनुसार ही एंकर को निर्देश दिए जाते हैं।

एंकर कैसे बनें – News anchor kaise bane
अगर आप एक न्यूज एंकर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आपका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में 50 % अंको के साथ 12th पास होना जरूरी है।
बारहवीं कक्षा पास करने के पश्चात आपको जर्नलिज्म डिप्लोमा (Diploma in journalism course) करना होगा और इसके बाद किसी भी Media production house में इंटर्नशिप के लिए apply करने के बाद News anchoring internship कंप्लीट करना है।
इंटर्नशिप के दौरान अनुभव और अच्छा सीखने पर ही आपको आगे किसी टीवी चैनल में काम मिलेगा, इसलिए सीखने पर ध्यान केंद्रित करें और इंटर्नशिप कंप्लीट होने के बाद किसी टीवी चैनल में काम करने के लिए अप्लाई करें और अगर चाहे तो इसमें आप मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
FAQ
Q1. एंकर कौन होते है?
एक न्यूज एंकर को विभिन्न स्रोतों से आने वाले डेटा को विश्लेषण करने, उसका व्यख्यान करने और प्रबंधन करने का अच्छा अनुभव होता है इसके साथ ही एंकर लेखन, संपादन और प्रूफरीडिंग की कला से भी परिपूर्ण होता है एक एंकर आस पास होने वाली हर बात की जानकारी रखता है। यह दर्शकों के सामने स्प्ष्ट और संक्षिप्त समाचार प्रस्तुत करने में सक्षम होते हैं।
Q2. एक टीवी एंकर में क्या गुण होने चाहिए?
एक न्यूज़ एंकर के पास अच्छी स्किल्स होना जरूरी है ताकि दर्शकों को अच्छे से समझा सके और हर खबर को बेहतरीन कम्युनिकेशन, धैर्य व दृढ़ता के साथ प्रस्तुत करने में सक्षम होना जरूरी है। एंकर की आवाज अच्छी व स्पस्ट होने के साथ साथ तकनीक को समझने की योग्यता भी होनी चाहिए।
Conclusion
इस लेख में हमने सीखा एंकरिंग क्या है what is anchoring in hindi यह कैसे किया जाता है और एक एंकर को किन किन चुनोतियों का सामना करना पड़ता है। दोस्तों Anchoring के बारे आपके कोई सवाल हो तो कॉमेंट में जरूर लिखना और पोस्ट को शेयर भी कर देना।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related Post