Technology

January 21, 2024

Mutual Fund Distributor या एक एजेंट के रूप मे काम शुरू करके आसानी से कमाई सकते है जानते Mutual Fund Distributor कैसे बनें 

By Sujal Bishnoi

म्यूचूअल फंड डिस्ट्रिब्यटर या म्यूचूअल फंड एजेन्ट एक तरह से दलाल होता है, जो अपने ग्राहक को म्यूचूअल फंड बेचता है। 

एक Mutual Fund Distributor या Agent को उसके द्वारा प्राप्त किये जाने वाले Commission से कमाई होती है। 

इसमें आप जिस भी Company के Mutual Funds को लोगों को Sell करते है,  

वह कंपनी आपके द्वारा कराए गए Investment की Value पर एक Fixed Rate से कमिशन देती है। 

Mutual Fund Distributor को मिलने वाले कमीशन की दर सभी कंपनियों की अलग अलग होती है। 

Mutual Fund Distributor बनने के लिए आपकी Age Minimum 18 वर्ष की जरूर होनी चाहिए, 

और अगर Qualification की बात करें तो आप कम से कम 12th पास होने चाहिए। 

अगर आपकी उम्र और योग्यता है तो आप एक Mutual Fund Distributor बन सकते हैं। 

Mutual Fund Distributor बनने के लिए आपको एक Exam भी पास करना होता है। 

यह Exam इंडिया में National Institute of Securities Markets (NISM) द्वारा करवाया जाता है। 

अगर आप यह Exam पास कर लेते हैं तो उसके बाद भी आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। 

अब आपको AMFI यानि Association of Mutual Fund in India मे खुद को पंजीकृत करवाना है,  

यहां पंजीकृत होने के बाद आप एक Mutual Fund Distributor बन सकते है। 

Mutual fund distributor या एजेंट बनकर आप जितना चाहे उतनी कमाई कर सकते हैं, 

क्योंकि एक म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा खासा कमीशन मिलता है। 

भारत में एक म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट को मिलने वाला यह कमीशन 1 प्रतिशत के लगभग हो सकता है।

Thanks for Watching

भारत में सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्टॉक्स कौनसे है जानने के लिए यह आर्टिकल विजिट करें -