Technology

April 09, 2025

हाल ही में बजाज ऑटो ने कस्टमर्स की डिमांड को महत्व देते हुए Bajaj chetak electric scooter के नए वेरिएंट बाजार में उतारे है। 

By Sujal Bishnoi

बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक द्वारा लांच किए गए Bajaj chetak electric scooter के ये दोनों वेरिएंट Urbane और Premium मॉडल है।

बजाज ऑटो ने अपने इस न्यू वेरिएंट Urbane की कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।

बजाज ने अपने दूसरे वेरिएंट Premium की कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। 

रॉयल एनफील्ड हंटर 125 कम कीमत में हो रहा है लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और कीमत क्या है 

Bajaj chetak electric scooter के इस नये प्रीमियम वेरिएंट में Tecpac वर्जन भी मौजूद होगा। 

वर्ष 2024 में Bajaj chetak electric scooter के नए वेरिएंट कई तरह के प्रीमियम फीचर्स से लैस है। 

इनमें कॉल अलर्ट, डिस्प्ले थीम, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स है। 

इसके अलावा इनमें हिल होल्ड, स्पोर्ट्स मोड और रिवर्स मोड जैसे भी कई तरह के फीचर्स मौजूद है। 

2024 में Bajaj chetak electric scooter में 3.2 KWH का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। 

यह बड़ी बैटरी इसकी मोटर को 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है।

बजाज कंपनी का कहना है कि यह नए वेरिएंट 127 किलोमीटर की रेंज हासिल करने में सक्षम है।  

बजाज ऑटो ने इन वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है 

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 800 वॉट चार्जिंग से 30 मिनट में भी चार्ज किया जा सकता है,  

तथा 30 मिनट में चार्ज होने के बाद यह Bajaj chetak electric scooter 15.6 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकते हैं। 

Thanks for Watching

Honda activa 7G जल्द होने जा रहा है लॉन्च, कीमत और फीचर्स जैसी संपूर्ण जानकारी यहां देखें -