Technology

January 27, 2024

बेहद आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त फीचर से लैस हीरो ब्रांड की नई Hero A2B electric cycle ग्राहकों को आकर्षित कर रही है 

By Sujal Bishnoi

हीरो ब्रांड एक जाना माना और मशहूर नाम है यह भारत की बाइक और साइकिल बनाने वाली एक फेमस कंपनी है। 

जल्द ही हीरो ब्रांड मार्किट में अपनी नई Hero A2B electric cycle लॉन्च करने जा रहा है।

Hero electric cycle

हीरो कंपनी की इस बैटरी से चलने वाली साइकिल में 5.8 Ah लिथियम बैटरी दी गई है, 

यह लिथियम बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लेती है। 

बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर यह साइकिल 70 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। 

हीरो की साइकिल में 300 वॉट की बीएलडीसी मोटर लगी होने के कारण यह 45 किमी प्रतिघंटा स्पीड से दौड़ सकती है। 

इस हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल में स्मॉल डिजिटल इंश्योरेंस कंसोल के साथ-साथ रियल टाइम स्पीडोमीटर भी दिया गया है, 

साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एडजेस्टेबल सीट जैसे फीचर भी मौजूद है। 

हीरो की इस Hero A2B electric cycle  में डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। 

हीरो A2B इलेक्ट्रिक साइकिल की कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में कीमत मात्र 35 हजार रुपए रखी गई है। 

इस साइकिल को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग हीरो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से करवा सकते हैं। 

हीरो कंपनी द्वारा hero A2B electric cycle को जुलाई 2024 में लॉन्च किए जाने की संभावना है, 

लेकिन हीरो A2B इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च से पहले ही ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। 

Thanks for Watching

मोबाइल के दाम में मिल रही है ये हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल जानकारी के लिए यह पढ़े -