Business ideas

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो घर से स्टार्ट करने के लिए आज के समय फ़ूड बिजनेस यानि Food business from home एक ऐसा व्यवसाय है जो सालभर चलने वाला है

By Sujal Bishnoi

December 19, 2023

आजकल हर कोई इतना व्यस्त रहता है कि खाना बनाने के बजाय बाहर से मंगवाना पसंद करते हैं। 

Food business from home

रोज घर का खाना खाकर बोर हो चुके लोग भी बाहर का खाना आर्डर करते हैं। 

आप अलग अलग तरह की टेस्टी डिशेज बनाकर सप्लाई करें ताकि लोग आपके खाने के दीवाने हो जाएं। 

फूड व्यवसाय करने के लिए आपको कुछ वस्तुएं खरीदने की आवश्यकता होगी, 

इसलिए आवश्यकतानुसार सामान लोकल मार्किट से खरीदे या ऑनलाइन ऑर्डर करें।

फूड बिजनेस में ऑर्डर प्राप्त करने के लिए आप व्हाट्सएप और फेसबुक का सहारा लें।

Food business from home

साथ ही पास के कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालयों आदि के पास मोबाइल नंबर लिखे पम्पलेट लगाए।

जैसे ही आपके पास ऑर्डर आये तो हमेशा ताजा और टेस्टी भोजन ही सप्लाई करें,

इस बिजनेस में क्वालिटी से कभी समझौता न करें नहीं तो दोबारा आर्डर नहीं होगा।

फूड बिजनेस में आपके पास जिस भी खाद्य या पेय पदार्थ का ऑर्डर आये,

आप हमेशा समय पर और क्वालिटी फूड ही सप्लाई करें, 

ऐसा करने से आपके बिजनेस में कस्टमर बढ़ते जाएंगे और आपका प्रचार होने लगेगा।

घर से फूड बिजनेस शुरू करने में कोई ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होती।

यह व्यवसाय नाम मात्र के निवेश से स्टार्ट होकर जबरदस्त कमाई देने वाला बिजनेस है।

Thanks for watching

घर बैठे काम करके हर माह लाखों रुपये कमाने के आसान तरीके जानने के लिए यह आर्टिकल पढें -