Technology

बहुत बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा की जब आप Ms Word पर काम करते है तो Ms Word के अंदर ज्यादा ब्लेंक पेज ओपन हो जाते है

By Sujal Bishnoi

November 23, 2023

कई बार ये समस्या बार-बार एंटर key को हिट करने, टेबल बनाने, अनजाने में पेज ब्रेक आदि के कारण होती है

इन खाली पेज से आप इंप्रेशन सही नहीं लगता है, और इनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन्हे हटा सकते है 

MS Word में कोई भी पेज हटाना बेहद आसान है बस कुछ स्टेप्स की मदद से आप आसानी से पेज हटा सकते है 

MS वर्ड में वर्ड फाइल खोलें, उस पेज पर कहीं भी टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं

अब विंडोज में ‘Ctrl+G’ दबाएं और अगर आपके पास Mac है तो ‘Option+Command+G’ दबाएं

एक डायलॉग बॉक्स पॉप अप होगा, ‘गो टू’ सेक्शन पर टैप करें और पेज को ‘एंटर पेज नंबर’ सेक्शन में टाइप करें

’एंटर’ को हिट करें और फिर ‘क्लोज’ पर टैप करें

वेरिफाई करें कि क्या वह सही पेज है जिसे आप हटाना चाहते हैं और सुनिश्चित करें कि कंटेंट को सेलेक्ट किया गया हो

इसके बाद ‘डिलीट’ या ‘बैकस्पेस’ बटन दबाएं इसके बाद वह पेज डिलीट हो जायेंगे 

MS Word में हिंदी भाषा टाइप कैसे करें जानकारी के लिए यह पढ़े 

Thanks for Watching