किसानों की आय बढ़ाएगी ये औषधीय फसलें : Herbal plants Farming business in hindi
आजकल औषधीय फसलों की बढ़ती हुई मांग और अच्छे मुनाफे से Herbal farming business में किसानों की रूचि में इजाफा हुआ है जानते हैं कैसे किसानों की आय बढ़ाएगी ये औषधीय फसलें और ऐसी औषधीय गुणों से भरपूर किन किन फसलों को उगाकर फार्मर करोड़पति बन सकते हैं जानते है Herbal Farming business ideas in hindi
पिछले कुछ वर्षों में भारत के कृषि क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं भी विकसित हुई है। खाद्यान्न के उत्पादन में तो इंडिया पहले ही आगे था,
लेकिन अब औषधीय फसलों की खेती, बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने और Farming business स्टार्ट करने के लिए भी किसानों को काफी प्रेरित किया जा रहा है।
Herbal farming business में कम खर्च में भी अधिक कमाई की जा सकती है। क्योंकि औषधीय फसलों की मार्किट में डिमांड अधिक होने के साथ साथ इनके दाम भी काफी अच्छे मिलते हैं।

Herbal farming business क्यों फायदेमंद है?
भारत में बहुत सी ऐसी कंपनियां मौजूद है जो किसानों को प्रेरित करते हुए औषधीय फसलों की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करवाती है और हर्बल Farming business में किसानों का सहयोग भी करती हैं। बाजार में इन औषधीयों से बने उत्पादों को ज्यादा पसंद किया जाने से इनकी डिमांड में इजाफा हुआ है।
इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियां इन औषधियों के उत्पादन और Harbal farming business start करने के लिए किसानों को तकनीक और आर्थिक मदद मुहैया करवा रही है, जिससे किसान इन पौधो की खेती के साथ साथ Farming business ideas में भी हाथ आजमा रहें है।
- गांव में शुरू करें यह बिजनेस हर महीने होगी बंपर कमाई
- 7000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस होगी बंपर कमाई
- ये 10 बिजनेस कम पैसों में शुरू होंगे और लाखों में होगी कमाई
किसानों को मालामाल करेगी ये औषधीय फसलें / Herbal farming business idea in hindi
कोरोना काल के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होने लगे हैं लोगों ने अपनी जीवनशैली व खानपान में भी बहुत बड़ा बदलाव किया है।
आज के समय आयुर्वेदिक औषधीय फसलों या Aushdhiya plant की मांग काफी बढ़ने लगी है इसलिए किसानों को भी परंपरागत खेती को छोड़कर अब औषधीय फसलों की खेती की तरफ ध्यान देना चाहिए।
पिछले कुछ वर्षों से आयुर्वेदिक के बढ़ते हुए महत्व को देखते हुए औषधीय पौधों की मांग लगातार बढ़ रही है।
इन औषधीय पौधों की पत्तियां, छाल, फूल, जड़, कंद, लकड़ी, गोंद आदि का प्रयोग विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण में होता है।
इनकी मांग अधिक होने के कारण औषधीय पौधों के उत्पादों के दाम भी अच्छे मिलने लगे हैं जिससे किसानों की कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है।
ये औषधीय पौधे किसानों की आय बढ़ाएंगे : Ayurvedic herbal farming business
किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ इन पौधों की खेती करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
किसान अपने खेतों में मुख्य रूप से आंवला, एलोवेरा, अश्वगंधा, अशोक, अतिस, बेल, भू आमलकी, ब्राह्मी, चिरायता जैसी औषधीय फसलों की खेती कर सकते हैं।
इसके अलावा गिलोय, गुड़मार, गूगल, ग्वारपाठा, इसबगोल, कलिहारी, कालमेघ, कटुका, मकोय, मुलेठी आदि भी अच्छी कमाई देने वाली फसलें है।
साथ ही सफेद मूसली, पत्थर चूर, पीपली, सर्पगंधा, सताय, शतावरी, तुलसी, वायविडंग, वत्सनाभ, सदाबहार, रतनजोत की भी जबरदस्त डिमांड रहती है।

लेमनग्रास, निर्गुंडी, मेहंदी, चित्रक सफेद, शिकाकाई, मालकांगनी, हड़जोड़, दमाबेल, चंद्रचूर, अमलतास, अर्जुन, व अरीठा आदि की खेती करके अच्छा उत्पादन और आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
इन सभी औषधीय पौधों में से किसान अपने एरिया के मौसम और जलवायु के अनुसार खेती कर सकते हैं।
साथ ही किसान इनकी खेती की शुरुआत करने से पहले अपने एरिया में इनकी मांग का भी पता लगाएं जिनकी अधिक मांग हो उनकी खेती करें।
औषधीय फसलों की खेती से कमाई करने के साथ साथ किसान इनसे अनेक तरह के उत्पाद बनाकर बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं और अपना खुद का Herbal farming business कर सकते हैं।
अगर आप भी सुगंधित और औषधीय फसलों की खेती कर रहें हैं या भविष्य में इस तरह की फसलों की खेती करने का मन बना रहे हैं,
तो आप अमोमा मिशन के तहत Harbal farming business plan यानि खेती की ट्रेनिंग से लेकर प्रोसेसिंग और मार्केटिंग तक की तकनीकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
बंजर भूमि में बंपर कमाई वाली फसलें – Plant farming business in hindi
Lemongrass farming business
लेमनग्रास एक ऐसी खुशबूदार घास होती है जो बंजर जमीन पर कम पानी में भी बहुत अच्छा उत्पादन देती है तथा लेमनग्रास को जानवर भी नहीं खाते है। इसलिए यह घास किसानों को कम खर्च में जबरदस्त मुनाफा दे सकती है।
लेमनग्रास घास से सुगन्धित परफ्यूम, साबुन, निरमा, डिटर्जेंट, तेल, हेयर ऑइल, मच्छर लोशव, अनेक प्रकार की दवाएं, कॉस्मेटिक उत्पाद के साथ साथ अरोमा थेरेपी के लिए सिरम भी बनाए जा सकते हैं।
किसान लेमनग्रास की खेती से कमाई करने के साथ-साथ इसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर भी अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। किसानों के लिए यह जबरदस्त कमाई वाला एक बेहतरीन Farming business idea हो सकता है।

Aloe vera farming business
एलोवेरा का भी काफी औषधीय महत्व होने के कारण इसकी डिमांड प्राचीन समय से ही बनी हुई है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एलोवेरा और एलोवेरा से बने उत्पादों की डिमांड काफी बढ़ी है।
एलोवेरा एक ऐसी औषधी है, जिसे बॉडी, हेयर, स्किन पर लगाने के साथ-साथ एलोवेरा जूस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यह फसल का कम पानी और हल्की जमीन में भी अच्छी पैदावार दे सकती है और इस फसल को भी जानवरों से किसी तरह का खतरा नहीं होता,
इसकी पत्तियों से कड़वा जेल निकलता है जिसका प्रयोग काफी तरह के उत्पाद बनाने में किया जाता है।
सारांश – Conclusion
आजकल लोग सेहत को लेकर काफी जागरूक हुए हैं इसलिए औषधीय पौधे और जड़ी बूटियों की मांग बढ़ने के कारण Herbal farming business भी एक अच्छी कमाई का जरिया बन गया है।
इसलिए किसान अगर परम्परागत खेती के साथ साथ औषधीय गुणों वाले पौधों की खेती या जैविक खेती और Herbal farming business idea पर काम करते हैं तो इससे किसानों की आय डबल ही सकती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को लोगों के साथ शेयर भी अवश्य करें।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related topics