Apple का कहना है कि उसके M1 Pro और M1 Max, Intel और AMD जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स से कई बेहतर हैं

Sujal Bishnoi

M1 Pro को कंपनी ने 5nm चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया है। यह 32 जीबी तक रैम को सपोर्ट करता है

इसमें 10-कोर सीपीयू, 8 हाई-परफॉर्मेंस और 2 पावर एफिशियंट और 16-कोर जीपीयू मौजूद हैं

M1 Max 64GB तक रैम, 32-कोर GPU को सपोर्ट करता है

CPU पार्ट की बात करें तो इसमें 10-कोर चिप लगी है

दोनों में एक यूनिफाई मेमोरी सिस्टम भी है जो अब अधिक IO पोर्ट का सपोर्ट करता है

Apple का कहना है कि M1 Pro और M1 Max के साथ, नए MacBook Pro लैपटॉप अब तक बनाए गए सबसे फास्ट लैपटॉप हैं

नया मैकबुक प्रो दो साइज में आता है। पहला 14 इंच की स्क्रीन और दूसरा 16 इंच की स्क्रीन

यह Apple MacBook Pro अब फुलएचडी (1080पी) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है

नए MacBook Pro में Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलेगा. दोनों ही मॉडल्स में Liquid Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है 

लैपटॉप 1080p FaceTime HD कैमरा, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टूडियो क्वालिटी माइक के साथ आता है 

डिवाइस macOS Ventura पर काम करता है

दोनों मैकबुक प्रो लैपटॉप की स्क्रीन में 120Hz डिस्प्ले और P3 वाइड कलर गैमुट को सपोर्ट करता ह

नए मैकबुक प्रो की बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया गया है 

जिसमें टॉप लाइन 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल में वीडियो चलाने के दौरान 21 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है

दोनों लैपटॉप में ऑडियो सिस्टम को अपग्रेड दिया गया है 

जिसमें अब 6 स्पीकर के जरिए साउंड आउटपुट उपलब्ध कराया जाएगा

इसके 16 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,39,900 रुपये से शुरू होती है

इसके 14 इंच वाले मॉडल की कीमत भारत में 1,94,900 रुपये से शुरू होती है

iPhone 13 pro max की कीमत और फीचर जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for Watching