गूगल न्यूज़ या Google samachar गूगल द्वारा बनाया हुआ एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म यानि सेवा है इसमें उपयोगकर्ताओं को हर लेंग्वेज में लाखों न्यूज आर्टिकल्स पढ़ने को मिलते हैं। Google samachar में अपनी वेबसाइट को सब्मिट करके ट्रेफिक और रैंकिंग बढ़ाने के साथ साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं Google news approval वेबसाइट के और भी काफी लाभ होते है।
इस लेख में हम Google news क्या है, Google news me website submit kaise kare, गूगल न्यूज़ का अप्रूवल कैसे लें और गूगल न्यूज़ फीड में वेबसाइट आने के क्या फायदे हैं जैसी सम्पूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Google news का महत्त्व : Importance of google news
आज के समय Competition के इस दौर में न्यू ब्लॉगर के लिए वेबसाइट पर Traffic increase करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है हर किसी ब्लॉगर का यह सपना होता है कि उसकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएं और वेबसाइट से कमाई हो तो इसलिए इस आर्टिकल में बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपनी वेबसाइट में Google news approval लेकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
क्योंकि Google samachar यानि गूगल न्यूज़ में वेबसाइट आने के बाद आपको ट्रैफिक संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें और इसमें बताए गए आसान से स्टेप्स के अनुसार अपनी वेबसाइट को Google news में submit करके गूगल न्यूज़ अप्रूवल करवाएं।
किसी भी वेबसाइट को Google news approval मिलने पर वेबसाइट का आर्टिकल तुरन्त प्रभाव से index हो जाता है और गूगल न्यूज़ का एक प्लस पॉइंट ये भी है कि इसमें छोटा आर्टिकल और कम SEO score आर्टिकल भी आसानी से लोगों तक पहुंचता है।
Google samachar क्या है – What is google news in hindi
गूगल न्यूज़ गूगल द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जिसकी सहायता से आप आसानी से विश्वभर में मौजूद किसी भी न्यूज़ चैनल या वेबसाइट में प्रकाशित हर तरह के लेख को बिना किसी खर्च के अपने लेपटॉप या मोबाइल जैसे किसी भी डिवाइस में पढ़ सकते हैं और हमेशा अपडेट रह सकते हैं।
Google न्यूज़ में आपको अलग अलग भाषाओं में लाखों न्यूज़ देखने और पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाई जाती है Google news की एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप भी मौजूद है जिसे कोई भी यूजर Google play store से फ्री में आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
गूगल न्यूज़ फीड क्या होती है – Google news feed in hindi
गूगल न्यूज़ फीड को समझने के लिये आपको यह समझना जरुरी है की आप जब एक पोस्ट लिखते है तो जब तक इस पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड को कोई भी गूगल में सर्च नहीं करता है तब तक आपका पोस्ट किसी को दिखाई नहीं देगा.
लेकिन Google news feed में अगर आपका पोस्ट चला जाता है तो, जब भी कोई गूगल न्यूज पर कुछ पढ़ेगा तो आपका पोस्ट भी गूगल न्यूज़ के फीड में दिखाई दे सकता है और Google न्यूज़ में आने वाले आर्टिकल की मदद से Publisher को अच्छा खासा ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त होता है।
Read more
Google news कैसे काम करता है – How to work google news in hindi
गूगल न्यूज़ यानि गूगल समाचार का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के समाचारों और ट्रेंडिंग टॉपिक को उपयोगकर्ताओं के लिए फ़िल्टर करके सुलभ बनाना है जिससे पाठकों को इन्हें पढ़ने, समझने या उपयोग करने में आसानी हो।
गूगल समाचार की पोस्ट फीड्स गूगल के अन्य उत्पादों में भी दिखाई देती है जैसे समाचार फीड, Google discover, serp पेज में टॉप स्टोरीज सेक्सन, समाचार टैब आदि।
गूगल news के लेख एक उपयोगकर्ता के सर्च हिस्ट्री पर आधारित परिणाम प्रदान करने में सक्षम है।
Google news में वेबसाइट कैसे ऐड करें
अपनी वेबसाइट में गूगल न्यूज़ अप्रूवल करवाने के लिए Google news me website ko submit करना काफी आसान प्रोसेस है।

Step 1
अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ फीड में ऐड करने के लिये सबसे पहले Google news publisher center की ऑफिशियल वेबसाइट https://publishercenter.google.com/ को ऑपेन करना होगा और इस पर आपको Google news publisher अकाउंट बनाना होगा,
Step 2
उसके बाद आपको Add publication वाले option पर क्लिक कर देना है।
Step 3
अब आप अपने पब्लिकेशन का जो नाम देना चाहते है उसे पब्लिकेशन वाले खाली बॉक्स में डाले, यहाँ आप अपने वेबसाइट का नाम भी डाल सकते है और save बटन क्लिक करें
Step 4
इसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स डालनी है जैस अपना नाम, Website Category, वेबसाइट या ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन, Email id, अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग का URL जैसी मांगी गई इन्फॉर्मेशन फील कर दें।
Step 5
उसके बाद आपको General Setting में अपने ब्लॉग की लैंग्वेज, लोकेशन (location में Country के आप्शन में आपको Worldwide रखना है) और Distribution Option में Google Analytics की Tracking ID डाले और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6
इसके बाद आपको Email id को verify करने के लिए बोला जाएगा, इसके लिए आपके पास email पर एक मेल आएगा जिसमे 2 लिंक दिए होंगे, आपको एक एक करके दोनों को ओपन करना है और Verify कर लेना है।
Step 7
इसके बाद आपको ऊपर Section पर क्लिक करना है और New Section के बटन को क्लिक करना है।
Step 8
इसके बाद आपको Feed पर क्लिक करना है और आपके सामने जो फॉर्म ऑपेन होगा उसे भरना है इसमें आपको अपनी वेबसाइट की Feed का सही URL भी डालना है।
Step 9
इसके बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एक LOGO भी अपलोड कर सकते है और Next के बटन को क्लिक कर दे (ध्यान रहे आपको इस Logo को अपनी साईट पर भी लगाना है और इसके 1000 × 1000 px और 500 × 500 px के साइज़ के दो logo की आवश्यकता होगी।
Step 10
इसके बाद आपको Uploaded Fonts को ऐसे ही रहने देना है और save के बटन को क्लिक कर देना है अब आपको इसके Advance Option में कुछ नहीं करना है और वापस Back आ जाना है।
इतना करने के बाद आपकी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग Google News review के लिए चली जाती है अब आपको कुछ दिन Wait करना है इसके बाद आपको गूगल समाचार द्वारा Email के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि आपको प्रूवल मिला या नहीं।
अगर आपको Google news का अप्रूवल मिलता है तो आप जो भी पोस्ट अपने वेबसाइट पर Publish करेंगे वह Google news feed में भी दिखाना शुरु हो जायेगा, शुरुआत में आपके पोस्ट गूगल न्यूज़ फीड में अच्छी पोजीशन पर रैंक नहीं करेगा लेकिन आप जैसे जैसे इसपर काम करना जारी रखेंगे आपका पोस्ट भी रैंक करना शुरु हो जायेगा
Google news में अप्रूवल कैसे लें
अब तक तो हमने जाना की गूगल न्यूज़ के लिये वेबसाइट को ऐड करने की प्रक्रिया क्या है, लेकिन इतना जानना आपके लिये काफी नहीं है अगर सच में आप गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट को अप्रूवल करना चाहते है तो आपको कुछ अन्य जानकारियों के बारे में भी नॉलेज होना बहुत जरुरी है। इसलिए जानते है की गूगल न्यूज़ में वेबसाइट अप्रूवल लेने के तरीके क्या है।
सर्वप्रथम तो आपको अपनी वेबसाइट को कुछ इस तरीके से तैयार करना चाहिए की आप जो भी आर्टिकल लिखें वो लोगों के लिये इन्फॉर्मेशनल हो और इसके लिये आप एक न्यूज़ पेपर को देखकर अंदाजा लगा सकते है की उसमे किस तरह की खबरे या जानकारियां लोगों के साथ साझा की जाती है।
अगर आप भी इसी तरह से अपनी वेबसाइट पर काम करते हैं तो हो सकता है की आप भी आसानी अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में अप्रूवल करवा सकते है।

गूगल न्यूज़ अप्रूवल होने के बाद इन चीजों का ध्यान रखें
किसी भी वेबसाइट में गूगल न्यूज़ का अपरूप मिलने के बाद कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है
- आर्टिकल के टाइटल को हमेशा अट्रैक्टिव और पूरा पोस्ट लिखें
- गूगल न्यूज़ अप्रूवल वेबसाइट की लोडिंग स्पीड हमेशा कम रखने का प्रयत्न करें इसके लिए AMP का भी यूज कर सकते हैं
- गूगल न्यूज़ अप्रूवल वेबसाइट पे रोजाना एक्टिव रहना चाहिए इसमें कम से कम चार पांच आर्टिकल रोज डालें
- न्यूज़ आर्टिकल में हाई क्वालिटी इमेज का प्रयोग करना चाहिए अगर एक वीडियो डालेंगे तो और भी अच्छा रहेगा।
- न्यूज़ आर्टिकल में keyword का इस्तेमाल करें और keyword को टाइटल, मेंटा और परमालिंक में जरूर ऐड करें।
- हमेशा अच्छी क्वालिटी का कंटेंट डालें और कभी भी ग्रामर मिस्टेक नही करनी चाहिए।
Google news publisher के फायदे
एक न्यूज वेबसाइट ओनर के लिए गूगल न्यूज़ के अनेक फायदे होते हैं
- गूगल न्यूज़ अप्रूवल वेबसाइट या ब्लॉक के आर्टिकल जल्दी इंडेक्स और रैंक होते हैं।
- इससे आपकी Domain authority काफी जल्दी इनक्रीस होती है।
- इसके द्वारा न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉक का ट्रैफिक इनक्रीस होता है जिससे Earning बढ़ती है।
- गूगल न्यूज़ अप्रूवल वेबसाइट सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करने लगती है।
सारांश – Conclusion
गूगल न्यूज़ यानि गूगल समाचार का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के समाचारों और ट्रेंडिंग टॉपिक को उपयोगकर्ताओं के लिए फ़िल्टर करके सुलभ बनाना है। इस लेख Google news me website submit kaise kare के साथ साथ Google samachar के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की है इसके बारे में आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट में लिख सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी रहा होगा, कमेंट करके जरूर बताना तथा आर्टिकल को शेयर भी जरूर करना।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related Articles –