Technology

April 02, 2025

Windows के साथ एक फीचर आता है जिसमे कोई भी लेटेस्ट फीचर डिवाइस में अपने आप ही डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है 

By Sujal Bishnoi

अगर डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड हो तो ही लेटेस्ट फीचर डाउनलोड होगा 

Windows में ऑटोमैटिक अपडेट्स बंद करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

सेटिंग्स पर जाएं और फिर Update & Security पर क्लिक करें

इसके बाद Windows Update पर क्लिक करें

फिर Advanced options बटन क्लिक करें

फिर Pause updates सेक्शन में ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें

फिर आप यहां से सेलेक्ट करें कि आप कब तक अपडेट्स को डिसेबल रखना चाहते हैं

एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद जब तक आप अपडेट्स को इनेबल नहीं करते हैं

तब तक अपडेट्स नहीं आएंगे और अगर आपका विंडोज डिफेंडर समय पर अपडेट नहीं होगा

और ऑपरेटिंग सिस्टम पैच लागू नहीं किया जाएगा

और ऐसे आप अपने विंडो के अपडेट को पॉज कर सकते है 

Thanks for Watching

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस windows 11 के नए फीचर्स जानने के लिए यह पढ़े -