Technology

May 29, 2024

आपको कभी न कभी किसी न किसी काम के लिए यात्रा तो करनी ही पड़ती होगी ऐसे में आपको बस की टिकट बुक करने में बड़ी परेशानी होती होगी

By Sujal Bishnoi

ऑनलाइन बस सर्विस की सुविधा देने वाले redBus ने एक चैटबॉट का ऐलान किया है 

रेड बस ने अपने वॉट्सऐप चैटबॉट को काफी आसान तरीके से डिजाइन किया है

जहां आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं

रेडबस का यह चैटबॉट सिर्फ टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं है

यह यूजर्स को रियल टाइम असिस्टेंस की भी सुविधा देगा

सबसे पहले अपने फोन में रेड बस चैटबॉट का नंबर 8904250777 सेव कर लें

अब वॉट्सऐप चैटबॉट में जाकर इस नंबर पर Hi लिखकर सेंड करें

इसके बाद आपसे आपकी पसंद की भाषा पूछी जाएगी

उसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार हिंदी या इंग्लिश चुनें

इसके बाद आपको Book Bus Ticket का ऑप्शन चुनना होगा

अपना लोकेशन शेयर कर नंबर वेरीफाई करना होगा

यूजर्स को ट्रैवल की प्रिफ्रेंस जैसे AC, Non AC और टाइम आदि बताना होगा

आपको वहां जाना है वहां की जानकारी डालें और इसके बाद डेट, टाइमिंग सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको अपनी जानकारी डालनी होगी

इसके बाद पेमेंट करें अब आपके फोन पर आपकी टिकट आ जाएगी

Thanks for Watching

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुकिंग कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -