Technology

April 11, 2025

Jio Cinema पर हॉलीवुड या भारतीय एंटरटेनमेंट कंटेंट का आनंद उठाने के लिए आपको महज 29 रुपए महीने का भुगतान करना होगा

By Sujal Bishnoi

जियो यूजर्स को इसे यूज करने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है और न ही अलग से प्लान लेना पड़ेगा

वहीं अगर आप जियो यूजर नहीं हैं, तो भी जियो सिनेमा की सर्विस यूज कर सकते हैं लेकिन तब आपको प्लान लेना पड़ेगा

जियो सिनेमा सभी के लिए उपलब्ध है किसी भी कंपनी के टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स इस सर्विस को यूज कर सकते हैं

जियो सिनेमा का एक मंथली प्लान है इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है

आप 4 डिवाइस के लिए Jio Cinema Premium सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 89 रुपए महीने का देना होगा

Jio Cinema प्रीमियम प्लान में आपको वीडियो डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया जाता है

यहां पर आप किसी भी समय वीडियो को देख सकते हैं और आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर दूसरे ऐप स्टोर में जाना होगा 

और Jio Cinema सर्च करना होगा और इसे इंस्टॉल करने के बाद आप इस पर कंटेंट्स लाइव देख सकते है

नॉन जिओ यूजर ऐप खोले और बय सब्सक्रिप्शन पर जाके कोई भी एक सब्सक्रिप्शन ले सकते है

वही जियो यूजर्स लॉगइन करके फ्री सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर सकते हैं

ऐप पर नॉन-जियो और जियो यूजर्स में सिर्फ बेहतर एक्सपीरियंस का अंतर है

Thanks for Watching

Amazon Prime Membership कैसे ख़रीदे, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -