Technology

May 20, 2024

Call Forwarding फीचर के ज़रिये यूजर्स अपने सभी कॉल्स को किसी अन्य फोन नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है

By Sujal Bishnoi

इसमें मूल नंबर बिजी होने पर, पहुंच से बाहर होने पर या मैन नंबर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कॉल फारवर्ड का ऑप्शन मिलता है

कॉल फॉरवर्डिंग या कॉल डायवर्जन मोबाइल फोन पर सबसे उपयोगी सुविधाओं में से एक है

इसकी मदद से यूजर अपनी सभी जरूरी कॉल्स एक दूसरे नंबर पर हासिल कर सकते हैं

कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं

इसके बाद कॉल सेटिंग्स पर टैप करें और अब एडवांस सेटिंग्स पर टैप करें 

अब आपको कॉल फ़ॉरवर्डिंग का option चालू दिखेगा, जिसे आप बंद कर सकते हैं

इसके अलावा यूजर्स अपने दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर को..

इस सर्विस को बंद या शुरू करने के लिए भी कह सकते हैं

एयरटेल पर कॉल फॉरवर्डिंग को डिएक्टिव करने के लिए '##21#'डॉयल करना होगा

वोडाफोन पर कॉल फॉरवर्डिंग को डिएक्टिव करने के लिए '##002#''डॉयल करना होगा

रिलायंस पर कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए '*402''डॉयल करना होगा

Thanks for Watching

स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -