Technology

March 28, 2024

Whatsapp business account के जरिए न सिर्फ चैटिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं बल्कि अपने बिजनेस के लिए भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं

By Sujal Bishnoi

WhatsApp बिजनेस अकाउंट पर्सनल अकाउंट से थोड़ा अलग है और इसमें आप अपने बिजनेस की जानकारी भी दे सकते हैं

यह छोटे व्यापारियों के कारोबार को बढ़ावा देने में मदद करता है

इससे काम करना और व्यापारियों का आपस में संपर्क काफी आसान हो जाता है

साथ ही इसके जरिए बिजनेस में सेंपल वगेरह एक्सचेंज करने में भी मदद मिलती है

इसके जरिए ऑर्डर के लेन देन में काफी आसानी होती है. ये सीधे व्यापार और ग्राहकों को आपस में जोड़ता है

अपने फोन के प्ले स्टोर में WhatsApp बिजनेस डाउनलोड कर लें

व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट इंस्टॉल होने के बाद इसे एक्टिवेट करना होता है

इसके लिए आपको अपने बिजनेस मोबाइल नंबर से इस ऐप में साइन-अप करना होगा

इसके बाद आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, यह आपको स्क्रीन के टॉप पर नजर आने वाले हैं

ऐसा करने से मेन्यू ओपन हो जाता है मेन्यू ओपन होने पर सेटिंग पर क्लिक करना है 

और फिर बिजनेस सेटिंग पर क्लिक करना है व्हाट्सऐप के बिजनेस एकाउंट में..

अगर आपकी कोई कंपनी है तो आप उस कंपनी के नाम पर भी व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट बना सकते है 

और अपनी वेबसाइट का एड्रेस या दूसरी डिटेल्स भी डाल सकते है

इतना करने के बाद आपका व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट रेडी है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है 

Thanks for Watching

Gb whatsapp download कैसे करें और क्या यह सुरक्षित है जानने के लिए यह पढ़े -