Make money

February 14, 2020

आज के समय कमाई करने के तरीके जानने से पहले आपको अपना सोचने का नजरिया बदलना होगा क्योंकि Paisa kamane ke tarike जानने के लिए सोच बदलो जिंदगी बदलो 

By Dr. Lora Poppins

आज के समय किसी भी काम या बिजनेस में 90 प्रतिशत लोग इसलिए कामयाब नहीं हो पाते,  

क्योंकि उनके पास जब भी कोई ऑपर्चुनिटी आती है वे उसे शक की नजर से देखते हैं। 

इसके विपरीत जो 10 प्रतिशत लोग कामयाब होते हैं वो लोग इसलिए सक्सेस हो पाते हैं, 

क्योंकि उनके पास जब भी कोई ऑपर्चुनिटी आती है तो वे लोग उसे एक मौके की तरह से देखते है। 

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता काम करते समय ये मत सोचें कि लोग क्या कहेंगे, 

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता काम करते समय ये मत सोचें कि लोग क्या कहेंगे, 

पैसे कमाने के लिए जिस काम या चीज में आपको इंटरेस्ट है उसमें एक्सपर्ट बनने का प्रयत्न करें। 

शुरुआत में कभी भी रिजल्ट के पीछे न भागें केवल अपनी मेहनत पर ध्यान दें। 

कभी भी जल्दी से अमीर होने के बारे में न सोचें लेकिन अपना माइंडसेट अमीरों वाला रखें। 

आप जिस भी काम को करते हैं उसमें छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़े, 

जीरो से शुरुआत करते हुए हमेशा ये सोचे कि एक हजार रुपये कैसे कमाएं, 

और जब हजार हो जाये तो सोचे की हजार से दस हजार रुपये कैसे कमाये जाएं। 

काम करने के दौरान संघर्ष करने की हिम्मत रखें और हद से ज्यादा मेहनत करें। 

पैसे कमाने के लिए अपने काम पर हमेशा विश्वास और जुनून बनाए रखें। 

ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने संबंध बनाए और अपना नेटवर्क ज्यादा फैलाएं। 

हमेशा नया सीखने के लिए काम करते रहे और सीखने के लिए पैसा भी खर्च करें। 

पैसा कमाने के साथ साथ पैसा बचाने के तरीकों के बारे में भी सोचें, 

जैसे जैसे पैसा बनता जाए उसे सही जगह निवेश करने के बारे में सोचें,

इस तरह से अगर आप कोई काम या बिजनेस करते हैं तो उसमें आपके सक्सेस होने के चांसेज अधिक रहते हैं। 

उम्मीद है आपको Paise kamane ke tarike जरूर पसंद आये होंगे आप वही बन सकते हैं जो आप सोचते हैं। 

Thanks for Watching

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें -